newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

परीक्षा कक्षों एवं अन्य मुख्य स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

सभी केन्द्रों पर समुचित संख्या में पुरूष एवं महिला पुलिस की तैनाती

उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा-2023 को पूर्ण रूप से नक़ल विहीन और सफलतापूर्वक, शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित, हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा-2023 में इस बार परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट भरने के लिए दी जाएगी जिसे नीले अथवा काले बाॅल पेन, 133 परीक्षा केन्द्र किए गए स्थापित, सीसीटीवी की निगरानी में होंगी परीक्षाएं- अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह

बिजनौर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह ने कहा कि उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा-2023 को पूर्ण रूप से नक़ल विहीन और शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है और परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि जिला बिजनौर में परीक्षार्थियों के लिए 133 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षाओं को नक़लविहीन एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा कक्षों एवं अन्य मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी सतत् निगरानी के लिए कार्मिकों को तैनात किया गया है ताकि हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा सके और परीक्षा पूर्ण मानक के अनुरूप सम्पन्न कराई जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि सभी केन्द्रों पर समुचित संख्या में पुरूष एवं महिला पुलिस की तैनाती की व्यवस्था भी की गयी है ताकि परीक्षा में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो सके।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद के अतंर्गत आयोजित होने वाली परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस बार परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट भरने के लिए दी जाएगी उसे नीले अथवा काले बाॅल पेन से भरा जाएगा। उन्होंने शीट की संवेदनशील के दृष्टिगत उसे सुरक्षित रूप से भरने के लिए केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों को पारदर्शी राईटिंग पेड लाने दें और सुनिश्चित करें कि उस पर कुछ भी लिखा हुआ न हो, यदि किसी पेड पर कुछ लिखा हुआ पाया जाए, उसे न ले जाने दें और उसके लिए अतिरिक्त व्यवस्था करें। उन्होंने बताया कि परीक्षा को सुव्यस्थित और शांतिपूर्वक रूप सम्पन्न करने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट, प्रशासनिक एवं विभागीय पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा को पूर्ण रूप से पारदर्शी एवं नकल विहीन बनाने के लिए परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। परीक्षा कक्ष में मोबाइल तथा अन्य कोई भी इलक्ट्राॅनिक गेजेट लेकर प्रवेश करना प्रतिबंधित है।
उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को निर्देश दिए कि वे अपने साथ प्रवेश पत्र, फोटो पहचान पत्र तथा प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों के अनुसार आवश्यक अभिलेख अपने साथ लायें। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुॅचना अनिवार्य है, यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट पूर्व के उपरान्त आता है तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए अपने-अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी और निष्पक्षता के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए। साथ ही परीक्षा केन्द्र पर सभी परीक्षार्थियों एवं ड्यूटीरत कार्मिकों को कोविड प्रोटोकाॅल का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी जयकरण यादव के अलावा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Posted in , ,

Leave a comment