newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

30 जनवरी को सम्पन्न होने वाले स्नातक निर्वाचन की सभी प्रक्रियाएं जिले में पूर्ण रूप से पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने को लेकर डीएम, एसपी और सीडीओ ने ली बैठक

बिजनौर। 30 जनवरी,23 को सम्पन्न होने वाले बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन की सभी प्रक्रियाएं पूर्ण रूप से पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराई जाएंगी। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने दृढ़ता व्यक्त करते हुए उक्त बात कही। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जिलाधिकारी श्री मिश्रा शनिवार दोपहर 12ः00 बजे कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में 30 जनवरी को होने वाले बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में सम्पन्न होने वाली मतदान प्रक्रिया को पूर्ण रूप से निष्पक्ष, पारदर्शी एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होेंने सभी उपजिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि बैठक की समाप्ति के बाद तत्काल मतदान स्थल का बारीकी के साथ निरीक्षण करें और यदि कहीं कोई कमी प्रकाश में आए तो प्राथमिकता के आधार पर उसे पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मतदान स्थल के सभी महत्वूपर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जायें और उनका नियमित संचालन सुनिश्चित करते हुए सतत निगरानी के लिए कर्मचारियों की क्रमवार नियुक्ति की जाए। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित कराया जा चुका है और उन्हें चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरतः अनुपालन के लिए भी निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों के निर्देशित करने हुए कहा कि मतदान से पूर्व सभी निर्धारित केंद्रों व बूथों का भौतिक निरीक्षण करें तथा मतदान कार्मिक मतदान कार्य को सुव्यवस्थित, निर्वाध और पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने में मतदान कार्मिकों अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। पोलिंग पार्टियों में शामिल वरिष्ठ अधिकारी किसी को भी खानपान तथा ठहरने की परेशानी न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें तथा सभी अधिशासी नगर निकाय एवं खण्ड विकास अधिकारी उनके लिए समुचित व्यवस्था करना सुनिश्तिच करें। उन्होंने कहा कल कलक्ट्रेट परिसर से पोलिंग पार्टियों की मतदान स्थलों के लिए रवानगी होगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में 30649 मतदाता है तथा जनपद में 23 मतदान केन्द्र व 36 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। निर्वाचन को आयोग की मंशानुरूप सकुशल रूप से सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि 1200 से ज्यादा जिस बूथ पर वोट होंगे वहां पर 01 प्लस 04 कार्मिकों की तैनाती की जाएगी तथा अन्य पोलिंग बूथों पर 01 प्लस 3 कार्मिकों की तैनाती की जाएगी। आयोग के निर्देश हैं कि जिस व्यक्ति का वोट है, उसे कार्मिक ना बनाया जाए। मतदान पूर्वाहन 8ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक होगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, एएसपी सिटी डा0 प्रवीण रंजन, सभी उप जिलाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर सुमित सिंह, पीडी डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted in , ,

Leave a comment