newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

प्रिंस चौधरी की हिमायत में डीएम को सौंपा ज्ञापन। सरकार विरोधी नेताओं ने रची प्रिंस को बदनाम करने की साजिश?

बिजनौर। गाड़ी से कुचलकर स्कूटी सवार दो युवकों की मौत के मामले में मेरठ के किला परीक्षितगढ़ में प्रिंस चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं। शुक्रवार को प्रिंस चौधरी की हिमायत में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कथित तौर पर सरकार विरोधी नेताओं द्वारा मृतकों के समाज को भड़का कर प्रिंस को बदनाम करने की साजिश करार दिया गया है।

ज्ञापन में कहा गया है कि दि० 30-1-2023 को जनपद मेरठ के कस्बा किला परीक्षित गढ़ के पास ग्राम खजूरी में स्थित पब्लिक स्कूल के वार्षिक सम्मेलन में समाजसेवी प्रिंस कुमार पुत्र सहदेव सिंह निवासी ग्राम पाईन्दापुर थाना स्योहारा जनपद बिजनौर बतौर विशिष्ठ अतिथि आमन्त्रित थे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रिंस कुमार अपनी फॉरच्यूनर गाड़ी यूपी 20 बी जैड-0009 में ड्राईवर भूदेव कुमार के साथ जा रहे थे। समय करीब साढ़े 12 बजे जब प्रिंस कुमार कस्बा किला परीक्षित गढ़ से गुजरे तब उनके साथ पीछे चल रही दूसरी गाड़ी महिन्द्रा थार यूके 04 यू 8857 से दो स्कूटी सवार लड़के टकरा गये थे, जिससे दोनों की दु:खद मृत्यु हो गयी थी। दुघर्टना का पता लगने पर प्रिंस कुमार द्वारा पुलिस को सहयोग करते हुए दुर्घटना कारित करने वाली गाड़ी महिन्द्रा थार को पुलिस के सपुर्द कर दिया गया था। आरोप लगाया कि राजनीतिक षडयन्त्र के तहत दुर्घटना के अगले दिन शाम को प्रिंस कुमार की छवि को खराब करने के उद्देश्य से सरकार विरोधी नेताओं द्वारा मृतकों के समाज को भड़का कर प्रिंस कुमार को नामजद करते हुए थाना परीक्षित गढ़ पर मुकदमा अपराध सं0 34 / 2023 सरकार बनाम प्रिंस कुमार आदि अंतर्गत धारा 279/304 ए / 338 आईपीसी दर्ज करा दिया गया। उपरोक्त घटना केवल एक सड़क दुघर्टना है न कि कोई जानबूझकर किया गया गम्भीर अपराध, इसके बावजूद भी थाना परीक्षितगढ पुलिस जानबूझ कर प्रिंस कुमार के वृद्ध माता पिता व परिवार जनों को प्रताड़ित कर रही है तथा बार बार भारी फोर्स के साथ प्रिंस कुमार के आवास पर लगातार दबिश दे रही है। इस कारण समाज में भारी आकोश उत्पन्न हो गया है। इसके बावजूद भी प्रिंस कुमार प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने हेतु पूर्ण सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

ज्ञापन देने वालों में आकाश चौधरी, अनिल, घसीटा सिंह, झालू मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, महामंत्री अमरजीत सिंह, खिलेंद्र सिंह, सूरज सिंह, पवन, अरण्य चौधरी, पवन, रमन उपाध्याय, अमित, नीरज, अनिल, हिमांशु, सोमवीर सिंह, समरपाल सिंह, अमर सिंह कश्यप, नौबहार सिंह, नीपेन्द्र, शौवीर सिंह, उदयवीर सिंह, विरेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment