newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

डीएम ने किया यातायात पुलिस की टीम को सम्मानित


सड़क सुरक्षा माह जनवरी के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में 50 % की कमी आने पर जिलाधिकारी द्वारा यातायात पुलिस की टीम को पुलिस लाइन बिजनौर में सम्मानित किया गया

बिजनौर (भूपेंद्र निरंकारी)। सड़क सुरक्षा माह के कुशलतापूर्वक समापन होने पर जिलाधिकारी द्वारा यातायात पुलिस की टीम को सड़क सुरक्षा माह जनवरी के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में 50% कमी आने पर सम्मानित किया गया।

सीओ ट्रैफिक भरत कुमार व यातायात प्रभारी बलराम सिंह यादव के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस बहुत ही मेहनत कर रही है और पूरी लगन व ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रही है। यातायात व्यवस्था शहर व पूरे जनपद में बहुत ही अच्छी है। अपने कर्तव्य के प्रति उनकी इसी निष्ठा व लगन को देखते हुए शनिवार को पुलिस लाइन के प्रांगण में जिलाधिकारी उमेश मिश्र द्वारा ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों को पुरस्कार देकर उनकी हौसला अफजाई की गई।

इस दौरान सीओ ट्रैफिक भरत कुमार, यातायात प्रभारी बलराम सिंह यादव, हेड कांस्टेबल सूर्य प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल आशुतोष, हेड कांस्टेबल अमित शर्मा आदि को सम्मानित किया गया।

Posted in , , ,

Leave a comment