newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मोदी सरकार और अडानी समूह के खिलाफ कांग्रेस ने भेजा ज्ञापन

बिजनौर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला / शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को दिया गया।

जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान के नेतृत्व में कांग्रेस नेता कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। नारेबाजी करते हुए मोदी सरकार पर अडानी ग्रुप को बेजा फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। ज्ञापन में कहा गया है कि आम भारतीय की कीमत पर अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुँचाने की मोदी सरकार की नीतियों से पूरा देश, खासकर मध्यम वर्ग चिंतित है। मोदी सरकार द्वारा अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने भारत के निवेशकों एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। हम जानते हैं कि एलआईसी और एसबीआई जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हमारे देश का गौरव हैं और करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई से बने हैं। अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद करने के इरादे से मोदी सरकार ने जबरदस्ती एलआईसी, एसबीआई और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का अडानी समूह में निवेश किया है। पिछले कुछ दिनों में एलआईसी के पॉलिसीधारकों और निवेशकों को 33,060 करोड़ का नुकसान हुआ है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और अन्य भारतीय बैंकों ने अडानी समूह को भारी मात्रा में ऋण दिया है। अडानी समूह पर भारतीय बैंकों का लगभग 80,000 करोड़ बकाया है।

Posted in , ,

Leave a comment