महाशिवरात्रि/कांवड़ मेला-2023: यूपी यूके पुलिस तैयारियों में जुटी
बिजनौर में हुआ अंतरराज्यीय/अंतरक्षेत्रीय समन्वय गोष्ठी का आयोजन

बिजनौर। आगामी त्योहार महाशिवरात्रि/कांवड़ मेला-2023 के दृष्टिगत यूपी और उत्तराखंड पुलिस ने कमर कस ली है।इसके दृष्टिगत थाना नांगल क्षेत्रान्तर्गत बरकातपुर शुगर मिल में जनपद बिजनौर व उत्तराखण्ड पुलिस अधिकारियों के मध्य अंतरराज्यीय/अंतरक्षेत्रीय समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया।

आगामी त्योहार महाशिवरात्रि/कांवड़ मेला-2023 को सकुशल और निर्विघ्न संपन्न कराना यूपी और उत्तराखंड पुलिस ने प्राथमिकता के तौर पर लिया है। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सूचना तंत्र की मुस्तैदी ही मूलभूत आधार होती है। इसी के मद्देनजर थाना नांगल क्षेत्रान्तर्गत बरकातपुर शुगर मिल में आयोजित अंतरराज्यीय/अंतरक्षेत्रीय समन्वय गोष्ठी में जनपद बिजनौर व उत्तराखण्ड पुलिस के अधिकारियों ने विभिन्न जानकारियों और सूचनाओं को साझा किया।

गोष्ठी में यातायात व्यवस्था, रुट डायवर्जन, कानून व्यवस्था, बॉर्डर बैरियर आदि के सम्बन्ध में जानकारी साझा कर त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई।

गोष्ठी में जनपद बिजनौर के अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण/पूर्वी व अन्य अधिकारिगण मौजूद रहे। जनपद मुरादाबाद से एसपी ट्रैफिक व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। उत्तराखण्ड से एसपी ट्रैफिक उधम सिंह नगर, एसपी काशीपुर, क्षेत्राधिकारी काशीपुर/हरिद्वार सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से रूट डायवर्जन को लेकर जानकारियां साझा की गई।
Leave a comment