बजट में रखा गया हर वर्ग का ध्यान: कपिल देव अग्रवाल
बिजनौर जनपद का होगा चहुंमुखी विकास
“अमृत काल बजट” के संबंध में मीडिया से रूबरू हुए प्रभारी मंत्री

बिजनौर। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कलक्ट्रेट स्थित “महात्मा विदुर सभागार” में केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गए “अमृत काल बजट” के संबंध में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मीडिया को जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया शक्तिशाली बजट है। वहीं उन्होंने बिजनौर जनपद का चहुंमुखी विकास किए जाने का भी दावा किया।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का बजट देश प्रदेश के लिए विकासोन्मुखी है। यह बजट सभी वर्गों के लिए काफी लाभकारी है। केंद्र सरकार का बजट एक ऐसा बजट है जिसमें भाषा, क्षेत्रवाद व वर्ग भेद से ऊपर उठ कर समाज के हर वर्ग की तरक्की के लिए व्यवस्थाएं की गई है। देश भर में रेल व सड़क मार्गों का सुगम बनाया गया है। महिलाओं, किसानों, व्यापारियों, उद्यमियों, मजदूरों आदि के हितों की रक्षा इस बजट में की गई है। देश की रक्षा तथा जन कल्याणकारी योजनाओं के बजट खाते में वृद्धि की गई है। बजट से देश हर क्षेत्र में आत्म निर्भर और शक्तिशाली बनेगा। भाजपा के विरोधियों ने भी बजट का स्वागत किया है। स्वास्थ्य, शिक्षा, खेती, रक्षा, शिक्षा आदि पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह जनपद के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं। इसलिए जनपद के प्रति उनकी
जिम्मेवारी बढ़ गई है। उन्होंने दावा किया कि जनपद के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट पर बातचीत भी की।
Leave a comment