newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

आईटीआई में बिना सुविधा शुल्क लिए नहीं कराई जाती अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस

मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की जांच कर रहे हैं सीओ सिटी

बिजनौर। आईटीआई में बिना सुविधा शुल्क लिए अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस नहीं कराई जाती। इस मामले में मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की जांच सीओ सिटी के पास पहुंची तो उन्होंने पीड़ितों को बयान देने के लिए बुलाया। अब संबंधित आरोपियों को बयान के लिए बुलाया जाएगा।

शुक्रवार को सीओ सिटी कार्यालय पहुंचीं कुo जापानी पुत्री पीतम सिंह नि० ग्राम नसीरी ने बताया कि उसने ट्रेड बेसिक कास्मेटोलॉजी व डीजल मैकनिक में परीक्षण प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की है। उसने आईटीआई में अप्रेन्टिस हेतु अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था। आरोप लगाया कि इस संबंध में वह प्रधानाचार्य से मिली तो आश्वासन दिया गया कि अप्रेन्टिस में रख लेंगे। यह भी बताया कि उसको अप्रेन्टिस क्लर्क से मिलने को कहा। आरोप है कि उन्होंने सुविधा शुल्क के रूप में 10,000/- रुपए मांगे। कु. जापानी के अनुसार वह रुपए देने में असमर्थ थी, इसलिए पुनः प्रधानाचार्य से मिली। उन्होंने अप्रेन्टिस पत्र देने को बुलाया और कहा कि वह लखनऊ से बात करेंगे, जबकि कुछ परीक्षार्थियों को रख लिया गया। अप्रेन्टिस प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में है, परन्तु प्रधानाचार्य झूठा आश्वासन दे रहे हैं और अपनी मनमानी चलाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वह उन्हीं को रखते हैं जो सुविधा शुल्क देते हैं। अगर वह रिश्वत नहीं देगी तो उसको अप्रेन्टिस नहीं कराने देंगे। पीड़िता ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में प्रार्थना की, कि बिना रिश्वत दिये आईटीआई में अप्रेन्टिस दिलाने तथा भ्रष्ट व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी बताया कि अप्रेंटिस पर रखे जाने वाले अभ्यर्थी के हस्ताक्षर पहले करा लिए जाते हैं, जबकि प्रिंसिपल खुद के हस्ताक्षर पोर्टल पर अपडेट नहीं करते।

सीओ सिटी से मिल कर बयान देने वालों में अमित कुमार अमीनाबाद, कु· जापानी पुत्री पीतम सिंह नि० ग्राम नसीरी, रश्मि देवी पत्नी हर्ष कुमार निवासी अलीपुर सुखानंद, आयुष पुत्र हरिओम निवासी कुम्हारपुरा, विकुल कुमार निवासी करनपुर गांवड़ी शामिल थे। अब संबंधित आरोपियों को बयान के लिए बुलाया जाएगा।

Posted in , ,

Leave a comment