newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अवैध खनन सामग्री से भरी 33 गाड़ियों का चालान

सभी वाहनों को संबंधित थाने की सुपुर्दगी में दिया गया

डीएम एसपी के निर्देश पर चला अभियान

बिजनौर। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खनन इंस्पेक्टर बिजनौर व तहसीलदार नजीबाबाद के द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध खनन सामग्री से भरी 33 गाड़ियों का चालान कर संबंधित थाने की सुपुर्दगी में दे दिया गया। कार्रवाई को लेकर संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध परिवहन / ओवरलोडिंग पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने को कड़े निर्देश दिए गए हैं। जनपद में कार्यरत टास्क फोर्स को औचक निरीक्षण / प्रवर्तन कर अवैध परिवहन / ओवरलोडिंग वाहनों की सघन चैंकिग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में शुक्रवार को जनपद बिजनौर में उक्त संयुक्त टीम द्वारा तहसील नजीबाबाद के अन्तर्गत थाना नजीबाबाद में 01 वाहन, थाना मण्डावली में 12 वाहन (कुल 13 वाहन), तहसील धामपुर क्षेत्रान्तर्गत थाना रेहड में 03 वाहन तथा तहसील बिजनौर क्षेत्रान्तर्गत थाना किरतपुर में 17 वाहन पकड़े गए। इस प्रकार पकड़े गए कुल 33 वाहनों पर बिना आईएसटीपी, वैध प्रपत्र व ओवरलोडिंग पर कार्यवाही की गयी।

Posted in , , ,

Leave a comment