ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार सिपाही की मौत
दो वर्ष से किरतपुर थाने में थी तैनाती
बिजनौर। किरतपुर थाने के एक सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया गया है कि गुरुवार रात लगभग 8:00 बजे हलका नंबर 1 में तैनात सिपाही सचिन कुमार अपनी ड्यूटी के दौरान बूढ़पुर नैन सिंह से वापस आ रहा था। डीपीएस के पास उसकी मोटरसाइकिल ट्रैक्टर से टकरा गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। मेरठ आनंद हॉस्पिटल में उपचार के दौरान सुबह उसकी मृत्यु गई।

सचिन की मृत्यु का समाचार सुनते ही किरतपुर थाने के समस्त पुलिस स्टाफ में शोक व्याप्त हो गया। सचिन की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जाती है। उनकी पत्नी भी महिला कांस्टेबल के पद पर बिजनौर में तैनात है। पिछले लगभग 2 वर्ष से सचिन की थाने में तैनाती थी। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
Leave a comment