newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बीजेपी नेता प्रिंस चौधरी का नगीना कोर्ट में आत्मसमर्पण

हिट एंड रन मामले में 25 हजार का इनाम है घोषित

न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल

बिजनौर। हिट एंड रन मामले में वांछित फरार भाजपा नेता प्रिंस चौधरी ने नगीना मुंसफी कोर्ट में सरेंडर कर दिया। 30 जनवरी को मेरठ के परीक्षित गढ़ में वाहन से दो युवकों की मौत के बाद एसएसपी मेरठ ने प्रिंस चौधरी पर 25 हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया था। शुक्रवार को कोर्ट में प्रिंस ने आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने भाजपा नेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हालांकि जिस परिवाद में प्रिंस ने आत्मसमर्पण किया है, वह नगीना देहात के ग्राम त्रिलोकावाला का है।

जनपद मेरठ अंतर्गत थाना परीक्षितगढ़ के खजूरी गांव में 30 जनवरी को प्रिंस चौधरी के काफिले में शामिल फॉरच्यूनर और थार गाड़ी से गौरव और वंश नाम के दो युवकों की मौत हो गई थी। परीक्षितगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने वाहन भी बरामद कर लिए थे, पर प्रिंस की गिरफ्तारी नहीं हुई। मेरठ पुलिस आठ जनवरी को आरोपी को पकड़ने के लिये उसके गांव बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गई थी। पुलिस ने मुनादी करा कर ग्रामीणों से प्रिंस चौधरी को पकड़वाने में मदद करने की अपील की। उसके घर पर नोटिस चस्पा कर दिया। शुक्रवार को प्रिंस चौधरी ने बिजनौर के नगीना कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया, जहां से न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। हालांकि बताया गया है कि जिस परिवाद में प्रिंस ने आत्मसमर्पण किया है, वह नगीना देहात के ग्राम त्रिलोकावाला का है।

Posted in , ,

Leave a comment