6 सूत्रीय मांगों को लेकर यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

बिजनौर। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन जनपद बिजनौर ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मांगेराम चौहान को दिया। उत्तर प्रदेश जनरलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह व मीडिया प्रभारी भूपेंद्र निरंकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद कानपुर में पत्रकार की हत्या और पत्रकारों के उत्पीड़न, उन पर हो रहे अत्याचारों को लेकर जनपद बिजनौर के सभी पत्रकारों में तीव्र रोष व्याप्त है। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन जनपद बिजनौर इसकी घोर भर्त्सना करती है।
जैसा कि सभी को ज्ञात है कि जनपद कानपुर के बिल्हौर में पत्रकार कुशवाहा की निर्मम हत्या कर दी गई। विगत वर्ष में भी बिल्लौर में ही हिंदुस्तान समाचार पत्र के पत्रकार नवीन गुप्ता की हत्या कर दी गई थी। तब भी बिल्लौर पुलिस पत्रकारों की सुरक्षा के मामले में संदेह के घेरे में रही। इन घटनाओं को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी पत्रकारों में तीव्र रोष व्याप्त है तथा भय का माहौल बन गया है। पत्रकार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और उन में डर व्याप्त है कि कहीं उनके साथ कोई अनहोनी ना हो जाए। पत्रकारिता लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ है, जो बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका इसी चौथे स्थान पर टिके हुए हैं। अगर यह धराशाई हो गया तो सभी तहस-नहस हो जाएगा।
ज्ञापन में मांग की गई कि जनपद कानपुर में मारे गए पत्रकार स्वतंत्र कुशवाहा के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। मृतक पत्रकार के परिजनों को सरकारी नौकरी दिलाई जाए। हत्यारों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर शीघ्र से शीघ्र न्याय दिलाया जाए। पत्रकार के परिजनों को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर ठोस नीति का निर्धारण कर प्रभावी कदम उठाए जाएं तथा पत्रकारों के साथ अशोभनीय बीमार का व्यवहार करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि पत्रकार अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें और उन में भय का माहौल उत्पन्न हो। पत्रकारों को सुरक्षा के लिए बिना एनओसी के शस्त्र लाइसेंस मुहैया कराए जाएं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मास्टर राजपाल सिंह, जिला महामंत्री अतुल गर्ग, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र निरंकारी के नेतृत्व में कोषाध्यक्ष भरत गर्ग, रत्नेश, अजय शर्मा, मूलचंद, तनवीर राणा धामपुर, अजय अवनीश त्यागी सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।
शादी समारोह में पत्रकार की पीट-पीट कर हत्या
Leave a comment