
लखनऊ। इस साल यानि कि 2023 यूपी पुलिस के लिए बेहद अहम होने वाला है। दरअसल, इस साल में यूपी पुलिस के हेड डीएस चौहान सहित 29 आईपीएस सेवानिवृत्त होने वाले हैं। बड़ी बात ये है कि इस सूची में शामिल आईपीएस अधिकारियों को बड़े अहम पदों पर पोस्ट किया गया है। ऐसे में इस साल फिर से एक बार बड़ी संख्या में आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है। इस सूची में सबसे अहम नाम यूपी पुलिस के हेड डीएस चौहान का है, जो इस वर्ष रिटायर होने जा रहे हैं।
नए डीजीपी का इंतजार
जानकारी के अनुसार, मुकुल गोयल को डीजीपी के पद से हटाए जाने के बाद इंटेलिजेंस के डीजी देवेंद्र सिंह चौहान को प्रदेश का डीजीपी बनाया गया था। स्थायी व्यवस्था होने तक उन्हें डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके पास डीजी विजिलेंस का अतिरिक्त चार्ज सबसे पहले ही था।उन्होंने यूपी पुलिस ने अपने कार्यकाल में काफी अच्छा काम किया है। अब जब डीजीपी के सेवानिवृत्ति का वक्त करीब है तो सभी नए डीजीपी का इंतजार है। डीजीपी डीएस चौहान समेत 29 आईपीएस 2023 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

आईपीएस अधिकारी – वर्तमान पोस्टिंग
- आईपीएस राजेंद्र पाल सिंह – डीजी प्रशिक्षण
- आईपीएस गोपाल लाल मीणा – डीजी कूप सेल
- आईपीएस राज कुमार विश्वकर्मा – डीजी पीपीआर और पुलिस बोर्ड
- आईपीएस डीएस चौहान – डीजीपी यूपी
- आईपीएस अनिल कुमार अग्रवाल – एडीजी डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पुलिस एंड प्रमोशन
- आईपीएस चंद्र प्रकाश – डीजी स्पेशल इंक्वारी
- आईपीएस अनुज गुप्ता – एडीजी पीजी
- आईपीएस भगीरथ जोगदंड – एडीजी पुलिस आयुक्तालय
- आईपीएस ब्रज भूषण – एडीजी लखनऊ जोन
- आईपीएस पूनम श्रीवास्तव – आईजी भीम राव अंबेडकर पुलिस अकादमी
- आईपीएस राम लाल वर्मा – आईजी पीएसी सेक्टर
- आईपीएस अक्षय कुमार – आईजी पीएसी सेक्टर
- आईपीएस अनंत देव – दस्तावेजी वेटिंग
- आईपीएस स्वामी प्रसाद – विशेष इंक्वारी
- आईपीएस सभा राज – आरबीआई
- आईपीएस सौमित्र यादव – यूपी 112
- आईपीएस सर्वेश कुमार राणा – फूड एंड ड्रग एडमिन
- आईपीएस बालेंदु भूषण सिंह – रजिस्टर
- आईपीएस सुधीर कुमार सिंह – सहारनपुर
- आईपीएस संतोष कुमार सिंह – पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी
- आईपीएस टेक्स्ट यादव – इंस्ट्रक्शन
- आईपीएस मिर्जा मंजीर बेग – एसपी प्राइवेट पार्टनरशिप
- आईपीएस जय प्रकाश – एसपी पीएसी 32 बटालियन
- आईपीएस सुरेंद्र बहादुर – एसपी डीजीपी मुख्यालय
- आईपीएस देवेंद्र नाथ – एसपी सीबीसी प्राधिकरण
- आईपीएस माणिक चंद्र सरोज – एसपी विजिलेंस
- आईपीएस बृजेश सिंह – एसपी डीजीपी मुख्यालय
- आईपीएस संजय कुमार – एसपी INT
- आईपीएस नरेंद्र प्रताप सिंह – एसपी डीजीपी मुख्यालय
Leave a comment