खनन करते पकड़े गए 5 ट्रैक्टर व एक लोडर
खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई। नूरपुर पुलिस ने खनन करते 5 ट्रैक्टर व एक लोडर को कब्जे में लिया। एसडीएम व सीओ के आदेश पर पकड़े गए ट्रैक्टरों को किया गया सीज। नूरपुर क्षेत्र में काले कारोबार को सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में पाल रहे खनन माफिया।
हरकत में आई पुलिस, खनन माफियाओं को बैकफुट पर लाई। थाना नूरपुर इलाके में धड़ल्ले से हो रहा था अवैध खनन।
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक डा. दिनेश सिंह द्वारा अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी, चांदपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना नूरपुर पुलिस द्वारा रविवार 12 फरवरी 2023 को ग्राम मंढोरा के जंगलों से छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध खनन कर रहे 05 ट्रैक्टर ट्राली व एक लोडर/जेसीबी को पकड़ा गया।

प्रभारी नीरज कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के नहटौर रोड स्थित गाँव मंडोरा में छापा मारकर अवैध खनन में लगी एक जेसीबी तथा पाँच टैक्टर ट्रालियों को सीज कर दिया। सभी वाहनों के चालकों को भी हिरासत में ले लिया गया। एसडीएम रितु रानी और और सीओ सुनीता ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नूरपुर नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि अवैध खनन में लगे 5 टैक्टर ट्रालियों तथा जेसीबी मशीन को सीज कर दिया गया है। सभी हिरासत में लिये गये ड्राइवरों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। अवैध खनन में लिप्त अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।
जिले में अभियान: अवैध खनन सामग्री से भरी 33 गाड़ियों का चालान
Leave a comment