newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जयपुरिया स्कूल राजाजीपुरम में एक दिवसीय महोत्सव संपन्न

टैलेंट हंट और बेबी शो में बच्चों ने बिखेरे जलवे

राजाजीपुरम, लखनऊ। सेठ एमआर जयपुरिया कैम्पस के परिसर में विद्यालय द्वारा एक भव्य मेला महोत्सव का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल की निदेशक सरिता शाही के किया।

मेले का मुख्य आकर्षण अभिभावकों द्वारा लगाए गए खाने पीने एवं खेलकूद के स्टॉल एवं बच्चों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी थी। स्कूल के छात्रों ने मेले में आये हुए अभिभावकों से विज्ञान के महत्वपूर्ण पहलुओं को साझा किया। मेले में आयोजित टैलेंट हंट बेबी शो जैसी प्रतियोगिताओं में मात्र विद्यालय के छात्र ही नहीं अपितु आगंतुकों ने भी अपने बच्चों के साथ मिलकर एवं बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। स्कूल परिसर के फुटबॉल खेल मैदान में आये ऊँट घोड़े की सवारी ने तो जैसे सबका मन मोह लिया हो। विद्यालय के छात्रों द्वारा बनाई और सजाई गई बच्चों की आर्ट गैलरी अपने आप में अनूठी थी। विद्यालय के अभिभावकों द्वारा लगाए गए स्टालों में से सर्वोत्तम 3 स्टॉल पुरस्कृत किये गए। साथ ही साथ लकी ड्रा में नाम आये प्रथम 3 लोगों को आकर्षक उपहार के साथ सम्मानित किया गया, जो मेले में अपने बच्चों के साथ आये थे। इनमें पहला पुरस्कार विशाखा रस्तोगी, दूसरा पुरस्कार अजय और तीसरा पुरस्कार गौरव सिंह को मिला।

मेले का समापन स्कूल की प्रधानाचार्या कविता कामेश्वरी ने किया और आये हुए अभिभावकों एवं अतिथियों एवं अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि साइंटिफिक टेम्परामेंट को प्रमोट करने और सांस्कृतिक एवं टेक्निकल क्रिएटिविटी को प्रोत्साहन देने के लिए इस प्रकार की गतिविधियां आवश्यक हैं, जिससे हमें एक दूसरे के नजरिये को बेहतर तरीके से समझ और समझा सकते हैं और उसके अनुरूप बच्चों के सर्वांगीण विकास में अपना सहयोग एवं योगदान दे सकते हैं।

Posted in , ,

Leave a comment