वर्धमान कॉलेज, बिजनौर की मेंटरिंग एवं काउन्सलिंग सेल द्वारा ”मॉक इंटरव्यू” विषय पर कार्यशाला का आयोजन
बिजनौर। वर्धमान कॉलेज की मेंटरिंग एवं काउन्सलिंग सेल (मैक) द्वारा ‘मंगलवार कार्यशाला सीरीज’ के तीसरे पड़ाव के अंतर्गत ”मॉक इंटरव्यू” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस विशिष्ट कौशलपरक सीरीज में पूर्व में अभ्यर्थियों को आर्ट ऑफ रिज्यूम राइटिंग और आर्ट ऑफ फेसिंग इंटरव्यू पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। उक्त क्रम में कार्यशाला में साक्षात्कार पैनल को प्राप्त रिज्यूम के आधार पर सूचिबद्ध प्रतिभागियों हेतु पैनल विशेषज्ञों द्वारा मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया गया।
साक्षात्कार में कुल 6 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार के दौरान प्रतिभागियों के व्यक्तित्व, सामान्य ज्ञान, वाचन कौशलों और अपेक्षित जॉब हेतु उनकी योग्यता का आंकलन किया गया। अभ्यर्थियों से उनकी शैक्षिक पृष्ठभूमि, अभिरुचियों, समसामयिक मुद्दों और पद हेतु अपेक्षित कर्तव्यों और जवाबदेही से संबंधित प्रश्न पूछे गए। साक्षात्कार के बाद प्रतिभागियों को उनके साक्षात्कार के दौरान की गई गलतियों, उनके निवारण और आपेक्षित सुधारों से अवगत कराया गया। मेंटरिंग एवं कॉउंसलिंग सेल के संयोजक डॉ सुनील कुमार जोशी के कुशल अध्यक्षीय नेतृत्व में इंटरव्यू पैनल के सदस्यों डॉ मेघना अरोड़ा, डॉ प्रशान्त कुमार और डॉ आरती ने विशिष्ट योगदान दिया।

Leave a comment