newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

88749 परीक्षार्थियों ने दी बोर्ड परीक्षा, 5249 ने मैदान छोड़ा

अनुचित साधन प्रयोग करते हुए नहीं पकड़ा गया कोई भी परीक्षार्थी

बिजनौर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा 2023 की दोनों पालियों में कुल 88749 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 5249 परीक्षार्थियों ने मैदान छोड़ दिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा 2023 में जनपद बिजनौर में दिनांक 16-02-2023 की प्रथम पाली में हाईस्कूल – हिंदी एव इंटर सैन्य विज्ञान की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। इस दौरान कोई भी परीक्षार्थी अनुचित साधन प्रयोग करते हुए नहीं पकड़ा गया।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं गुरुवार को शुरू हो गई। परीक्षा केंद्रों पर छापा मारने के लिए बने सचल दल मुस्तैद रहे। अनुचित साधन का प्रयोग करते कोई भी परीक्षार्थी नहीं पकड़ा गया। सचल दलों ने परीक्षार्थियों की तलाशी लेने समेत अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। डीआईओएस रामाज्ञा कुमार और सचल टीमों ने 133 केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाओं को बिंदुवार देखा। सीसीटीवी कैमरों को भी चलवाकर देखा गया। डीआईओएस रामाज्ञा कुमार ने कहा कि चिकित्सा अवकाश देने वाले शिक्षकों को सीएमओ द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड के समक्ष भेजा जाए। नकल विहीन बोर्ड परीक्षा कराने के लिए प्रत्येक छात्र छात्रा को चेकिंग के दौरान किसी भी तरह की परीक्षा संबंधी सामग्री के अलावा अन्य सामग्री ले जाने पर कड़ी कार्रवाई हेतु चेतावनी दी गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा कराने हेतु पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था पुलिस और विद्यालय स्टाफ द्वारा की गई है।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि हाईस्कूल हिंदी में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 51086 थी। इसके विपरित परीक्षा में 48569 परीक्षार्थी शामिल हुए। अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 2517 रही। अर्थात 4.93 प्रतिशत परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार
इंटर सैन्य विज्ञान की परीक्षा के लिए 195 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 180 रही, जबकि 15 ने परीक्षा छोड़ दी। इस प्रकार अनुपस्थित परीक्षार्थियों का प्रतिशत 7.69 रहा।

द्वितीय पाली में इंटर हिंदी एवं सामान्य हिंदी की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। कोई भी परीक्षार्थी अनुचित साधन प्रयोग करते हुए नही पकड़ा गया। इंटर हिंदी में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 16080 थी। उपस्थित 14832 रहे, जबकि 1248 ने परीक्षा छोड़ दी। 7.76 प्रतिशत परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार इंटर सामान्य हिंदी के लिए 26637 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। इसके विपरित 25168 ने परीक्षा दी, जबकि अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 1469 रही। अनुपस्थित परीक्षार्थियों का प्रतिशत- 5.51 रहा।

Posted in ,

Leave a comment