EPS 95; सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भरे विकल्प पत्र

EPS 95; सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भरे विकल्प पत्र

आईटीआई बिजनौर सभा कक्ष में आयोजित की गई मीटिंग

पेंशन के संबंध में संगठन के प्रयासों से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कराया अवगत

बिजनौर। EPS 95 nac बिजनौर यूनिट द्वारा एक मीटिंग आईटीआई बिजनौर सभा कक्ष में एके सिंह जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संगठन द्वारा किए जा रहे पेंशन के संबंध में प्रयासों से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अवगत कराया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विकल्प पत्र भरवाने का कार्य किया गया।

जिला सचिव बिजनौर सुभाष चंद्र सिंघल ने बताया कि कमांडर अशोक राउत दिन रात सेवा निवृत कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्षरत हैं। संगठन द्वारा पीएम, वित्त मंत्री, श्रम मंत्री, बीजेपी के वरिष्ठ अधिकारी गणों, सांसदों, विधायकों से संपर्क कर पेंशन की मांग की जा रही है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कष्टों और अति अल्प पेंशन को दृष्टिगत रखते हुए अनेकों सांसदों द्वारा लोक सभा में सदन में EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति का मामला उठाया भी गया और उठाया जा रहा है।

ईपीएफओ ने जानबूझ कर नहीं डाले ऑनलाइन फॉर्मेट~ जिला सचिव ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 04/11/22 के निर्णय में दिनांक 04/03/23 तक विकल्प ऑप्शन फॉर्म भर कर भेजने के निर्देश ईपीएफओ को दिए, लेकिन ईपीएफओ द्वारा जानबूझ कर ऑनलाइन फॉर्मेट नहीं डाले गए। राष्ट्रीय नेतृत्व से प्राप्त निर्देश अनुसार अधिक से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विकल्प पत्र भरवाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके क्रम में समस्त भारत में विकल्प पत्र भरवाने हेतु जगह कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी कहा कि मद्रास हाईकोर्ट द्वारा भी दिनांक 25/1/23 को निर्देश दिए गए हैं कि यदि ईपीएफओ प्रपत्र जारी नहीं करता तब सेवानिवृत्त कर्मचारी स्वयं ही विकल्प पत्र संबंधित को भेजे। अतः उक्त के निर्देशानुसार सैकड़ों सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित हुए और संगठन की सदस्यता ली। इस दौरान चीनी निगम, परिवहन विभाग, हैंडलूम, स्टेट एग्रो व अन्य निगमों के सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित हुए और उनके विकल्प पत्र भरे गए। सभा में औद्योगिक संघ संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा भी उपस्थित रहे, संगठन की ओर से उनका अभिनंदन किया गया। सभा में कमल कुमार मित्तल जिला समन्वयक,अनंत कुमार बिजनौर तहसील अध्यक्ष, रामपाल सिंह, राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन स्वयं सुभाष चंद्र सिंघल जिला सचिव बिजनौर द्वारा किया गया। अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन के बाद सभा का समापन किया गया।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व इंचार्ज/क्राइम रिपोर्टर दैनिक जागरण उरई (जालौन), मेरठ, बिजनौर, धामपुर, मुजफ्फरनगर। पूर्व महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष ऑल मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन।

Leave a comment