newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गुरूद्वारा प्रकरण में दोनों पक्षों के 15 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई

थाना कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को तामील कराए नोटिस

बिजनौर। आदर्श नगर स्थित गुरूद्वारा सिंह सभा के मामले में कोतवाली नगर पुलिस ने दोनों पक्षों के 15 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है।

गुरूद्वारा प्रकरण में मारपीट के बाद दोनों पक्षों 15 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। दोनों पक्षों को नोटिस तामील करा दिए गए हैं। इनमें नई बस्ती निवासी रविंद्र कालरा, तरनजीत पुत्र जसवंत सिंह, इंद्रजीत सिंह पुत्र हरवेंद्र, गोल्डी खुराना पुत्र इंद्रजीत सिंह, सन्नी खुराना पुत्र करतार सिंह, इंद्रजीत सिंह पुत्र हरि सिंह, सुनील शेट्टी पुत्र बाबूलाल, राम का चौराहा निवासी अरविंद्र पाल सिंह पुत्र कुलवंत सिंह, नवनीत सिंह पुत्र तेजपाल सिंह व मोहल्ला भाटान निवासी रजनी कौर पत्नी चरनजीत तथा दूसरे पक्ष से मोहल्ला आदर्श नगर निवासी मोहन सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह, हरमीत सिंह पुत्र जगजीत सिंह, मानवेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह, हरचरन सिंह पुत्र गुरूवचन सिंह व नपेंद्र सिंह के खिलाफ मुचलका पाबंद की कार्रवाई की गई है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर बिजनौर नरेंद्र गौड़ ने कहा कि अभी लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ भी निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। वीडियो के आधार पर उनकी सूची तैयार की जा रही है।

विदित हो कि रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब पर जमकर हंगामा हुआ था। विवाद बढ़ता देख गुरुद्वारे के बाहर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। सिख समाज के ही दोनों पक्ष गुरुद्वारे पर अपना अपना जता रहे हैं। श्री गुरुद्वारा साहिब पर सिख समाज के ही लोग करीब डेढ़ सौ लोग पहुंचे। गुरुद्वारा साहिब की कमेटी में शामिल हरमीत सिंह, हरचरन सिंह, कश्मीर सिंह, मानवेंद्र सिंह, करनेल सिंह आदि ने आरोप लगाया कि दबंग लोग गुरुद्वारा साहिब पर कब्जा करने की फिराक में हैं। दोनों पक्षों में टकराव होने की आशंका के चलते शहर कोतवाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को अलग किया। बाद में थाने में सीओ सिटी अनिल कुमार ने दोनों पक्षों को सुना और मामला शांत कराया।

Posted in , , ,

Leave a comment