newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

एससीएसटी एक्ट में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बढ़ापुर/बिजनौर। अनुसूचित जाति के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी हासिल करने व शासन द्वारा आवंटित भूमि पर कब्जा कर अवैध खनन करने व विरोध करने पर अनुसूचित जाति के व्यक्ति को जाति सूचक शब्द कहने व मारपीट कर उसे ज़मीन में जिंदा दफनाने का प्रयास करने जैसे गंभीर आरोप में सात लोगों के विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर मुकदमा कायम कराया गया है।

बढ़ापुर थानांतर्गत ग्राम अफजलपुर भाऊ निवासी दलित व्यक्ति रामवीर पुत्र भूप सिंह ने न्यायालय विशेष न्यायाधीश बिजनौर के समक्ष प्रस्तुत प्रार्थना पत्र में एक ही परिवार के जोगेश, नरेश, महेश, कृष्णा व इनके रिश्तेदार रविंद्र व रामपाल निवासीगण ग्राम अलीपुर मिह्वन थाना नगीना देहात व बढ़ापुर थाने के ही ग्राम हसनअलीपुर धर्मा निवासी ब्रजपाल पर आरोप लगाया कि उसे शासन द्वारा वृक्षारोपण के लिए पट्टा आवंटित किया गया है। उस पर कब्जा करके आरोपी अवैध खनन करने की फिराक में हैं। इस संबंध में उसने पुलिस को कई प्रार्थना पत्र दिए।


इस रंजिश में दो माह पूर्व आरोपियों ने उसे जाति सूचक शब्द कहते हुए अपमानित किया और उसके साथ मारपीट कर मिट्टी में दबा कर जिंदा दफन करने का प्रयास किया। उसके कागजात व पैसे भी छीन लिये। आरोप है कि ब्रजपाल ने वर्ष 2004 में अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनवा कर एससी कोटे से सफाई कर्मी की नौकरी प्राप्त की और लाभ अर्जित कर रहा है। घटना के दो माह बाद अदालत के आदेश पर बढ़ापुर थाने में इस मामले में उपरोक्त सात व्यक्तियों के विरुद्ध धारा कायम कराया गया है।

Posted in , , ,

Leave a comment