newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पूर्व बीजेपी सांसद डा. यशवंत सिंह को एक महीना कारावास

बिजनौर। नूरपुर में जाम लगाकर विरोध करने के मामले में भाजपा के पूर्व सांसद डा. यशवंत सिंह को न्यायालय विशेष न्यायाधीश, एमपी/एमएलए/सिविल जज सीनियर डिवीजन ने एक माह के कारावास की सजा सुनाई है। हालांकि कोर्ट ने उनको अपर कोर्ट में अपील का समय देते हुए जमानत भी दे दी।

10 जनवरी 2015 को नूरपुर के पूर्व विधायक लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों ने नूरपुर व जलीलपुर ब्लॉक के 44 गांवों को अमरोहा के नौगांवा ब्लॉक में मिलाए जाने के प्रस्ताव का विरोध किया था। इस दौरान विधायक समर्थकों ने नूरपुर-मुरादाबाद मार्ग व चांगीपुर चौराहे पर जाम लगाया था। तत्कालीन भाजपा सांसद डा. यशवंत सिंह भी धरने पर पहुंचे और नारेबाजी की। 11 जनवरी 2015 को ही नूरपुर थाने के एसआई जयप्रकाश ने पूर्व विधायक लोकेंद्र चौहान, पूर्व सांसद यशवंत सिंह समेत 27 नामजद व 100 से 150 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इसी दौरान तत्कालीन भाजपा सांसद डा. यशवंत सिंह भी धरने पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन तत्कालीन सांसद यशवंत सिंह और विधायक लोकेंद्र चौहान करीब 21 घंटे मार्ग जाम कर धरना स्थल पर ही बैठे रहे।

11 जनवरी 2015 की दोपहर को सीओ चांदपुर और एसडीएम चांदपुर धरनास्थल पर पहुंचे और दोनों से वार्ता कर करीब 21 घंटे बाद जाम खुलवाया। जाम खुलने के बाद 11 जनवरी 2015 को ही नूरपुर थाने के एसआई जयप्रकाश ने पूर्व विधायक लोकेंद्र चौहान, पूर्व सांसद यशवंत सिंह समेत 27 नामजद व लगभग 150 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सभी पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय विशेष न्यायाधीश, एमपी/एमएलए / सिविल जज सीनियर डिवीजन अभिनव यादव ने शुक्रवार को नगीना लोकसभा सीट से पूर्व सांसद डा. यशवंत सिंह को दोषी सिद्ध होने पर एक माह कारावास की सजा सुनाई। हालांकि कोर्ट ने उनको अपर कोर्ट में अपील का समय देते हुए जमानत भी दे दी।

Posted in , ,

Leave a comment