मुस्लिम प्राइमरी स्कूल में हुआ हैल्दी फ़ूड कम्पीटीशन
नहटौर (बिजनौर)। मुस्लिम प्राइमरी स्कूल की कक्षा एक व दो के बच्चों का हैल्दी फ़ूड कम्पीटीशन का आयोजन किया गया। कक्षा एक में अदीब व कक्षा दो में सुमय्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रशासन ने उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

नगर के मुस्लिम प्राइमरी स्कूल में आयोजित हेल्दी फ़ूड कम्पटीशन की जज सना परवीन, नेहा एव नुरफशा के अनुसार कक्षा एक में अदीब पुत्री शादाब ने प्रथम, फायजा पुत्री शुजाउद्दीन ने द्वितीय, कक्षा दो में सुमय्या पुत्री सलीम ने प्रथम स्थान व अदिबा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों को स्कूल प्रशासन ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबन्धक काजी नफीस ने कहा कि बच्चे की अच्छी शिक्षा में उसकी हेल्थ का महत्वपूर्ण योगदान होता है। जब बच्चा स्वस्थ होगा तो उसका मन पढाई में लगेगा और वह अच्छा रिजल्ट देगा। यदि बच्चा बीमार है तो वह सही प्रकार पढाई नहीं करेगा और पिछड़ जाएगा। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों की सेहत पर विशेष ध्यान देने के साथ उन्हें विटामिन युक्त हेल्दी फ़ूड देने पर जोर दिया। स्कूल प्रधानाचार्य शीलचन्द ने अभिभावकों से कहा कि बच्चों की प्रथम पाठशाला उसकी माँ होती है। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों पर घर में पूरा ध्यान देने पर जोर दिया।
Leave a comment