रक्तदान है महादान: महबूब शेख
हिंदू ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट का अभियान
नहटौर (बिजनौर)। हिंदू ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के नगर अध्यक्ष महबूब शेख का कहना है कि रक्तदान, महादान है। मेरी पहली प्राथमिकता है, लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना। जब हम रक्तदान करते हैं तो हमारा रक्त उस व्यक्ति को चढ़ाया जाता है, जिसे उसकी बेहद जरूरत है।

रक्तदान करने वाले युवक को प्रमाण पत्र सौपते हुए महबूब शेख ने कहा कि हमारे द्वारा डोनेट किया जाने वाला रक्त उसे दिया जाता है, जो या तो किसी बीमारी से पीड़ित होता है या जिसे खून की बेहद जरूरत होती है या फिर जो दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल होता है। ऐसे लोगों के लिए रक्तदान किया जाता है, जिन्हें हमारे द्वारा दान किये रक्त की जरुरु होती है और इससे सामने वाले व्यक्ति की जान बचती है और वह अपने जीवन को बचा पाता है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे लोग होते हैं जो रक्त की कमी की वजह से अपने जीवन को त्याग देते हैं। अगर उन्हें सही समय पर रक्त मिल जाए तो वास्तव में उनका जीवन बच सकता है। हम रक्तदान के पुण्य अर्जित करते हैं। इसलिए भी रक्तदान महादान माना जाता है। रक्तदान करने से हमें पुण्य तो मिलता ही है साथ ही हमें दुआएं भी मिलती हैं। साथ में अगर हम रक्तदान करते हैं तो बीमारियों से भी मुक्त होते हैं। रक्तदान करने के लिए समय-समय पर कई तरह के शिविर लगाए जाते हैं, जिसमें कोई भी महिला या पुरुष अपना रक्तदान कर सकते हैं और दूसरों को भी जिंदगी दे सकते हैं। रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भारत में कई संस्थाएं चलती हैं, जो लोगों को प्रेरित करती हैं। इसी तरह हिंदू ब्लड बैंक सेवा वर्क और फैज़ अंजुमन नहटौर मिलजुल कर काम करती है। रक्तदान वास्तव में कोई दान नहीं बल्कि जीवनदान है यह सबसे बड़ा दान है। हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा 18 बार रक्तदान किया गया हैं और करीब 500 लोगों को टाइम पर ब्लड दिला चुके हैं। उनकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा बल्कि और अच्छी हुई है।
Leave a comment