newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

ई संजीवनी एप पर रोजाना टेलीमेडिसिन सुविधा उपलब्ध कराएंगे सरकारी डॉक्टर
सुबह आठ से 10 बजे तक उपचार करेंगे चिकित्सक

बिजनौर। अब चिकित्सक दिन में दो घंटे टेलीमेडिसिन के माध्यम से मरीजों का उपचार करेंगे। ई संजीवनी ऐप पर चिकित्सक मरीजों से बात पर उनका उपचार कर भी रहे हैं। सरकार की ओर से लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा पहुंचाने के लिए टेलीमेडिसिन की शुरूआत की गई है। मगर अब चिकित्सकों का टेलीमेडिसिन से मरीजों को देखने के लिए समय निश्चित कर दिया गया है। योजना के चलते
ई-संजीवनी ऐप से सभी सीएचओ और सरकारी चिकित्सकों को जोड़ा जा रहा है। जिले में 100 से ज्यादा सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) को जोड़ा जा चुका है। इसके अलावा कुछ सीएचओ को जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं ई-संजीवनी ऐप पर करीब 20 सरकारी चिकित्सकों की आईडी बन चुकी है। सीएचओ टेलीमेडिसिन के माध्यम से कॉल कर मरीजों की चिकित्सकों से बात कराते हैं। इसके बाद चिकित्सक मरीज की बीमारी पता कर उसे दवाई बता रहे हैं।

सरकार की ओर से लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा पहुंचाने के लिए उद्देश्य से जिला अस्पताल में एक टेलीमेडिसिन सेल बनाई गई है। इसमें तीन चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। तीनों चिकित्सक टेलीमेडिसिन के माध्यम से मरीजों का उपचार कर रहे हैं। इसके लिए अब दो घंटे का समय निश्चित कर दिया गया है। सीएचसी और पीएचसी पर तैनात चिकित्सक सुबह आठ बजे से 10 बजे तक टेलीमेडिसिन के माध्यम से मरीजों को दवाई देंगे।

जिले में ई-संजीवनी ऐप से मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मरीजों को टेलीमेडिसिन सुविधा का पूरा लाभ मिल रहा है। अब सभी सरकारी चिकित्सक रोजाना सुबह को दो घंटे टेलीमेडिसिन के माध्यम से मरीजों का उपचार करेंगे। …पूनम रानी, डीसीपीएम

Posted in , ,

Leave a comment