IPS नीरज पर गौवंश तस्कर छह बार कर चुके हैं प्राणघातक हमला
फिर भी डिगे नहीं कर्तव्य पथ से
बिजनौर। जनपद के पुलिस कप्तान बने नीरज कुमार जादौन पर गौवंश तस्कर छह बार प्राणघातक हमला कर चुके हैं। इसके बाद भी वह कर्तव्य पथ से डिगे नहीं और यही वजह रही कि बदमाश उनके नाम से ही कांपते हैं। इनके बारे में कहा जाता है कि यह क्राइम पर मजबूत पकड़ रखने के साथ ही कानून-व्यवस्था संभालने में भी माहिर हैं।
दरअसल प्रयागराज में ट्रेनिंग के बाद नीरज कुमार जादौन को अलीगढ़ में गभाना सर्किल का सीओ (एएसपी) बनाया गया था। नीरज कुमार जादौन रात भर गाड़ी लेकर घूमते और कई एनकाउंटर भी किए। यहां गोवंश तस्करों के खिलाफ नीरज जादौन ने बड़ी कार्रवाई की। 16 माह के कार्यकाल में वह कभी पीछे नहीं हटे और हजारों गोवंश तस्करों के चंगुल से मुक्त कराए। इस कारण उन पर छह बार जानलेवा हमला भी हुआ। तस्करों के गिरोह ने ट्रक से टक्कर मरवाने से लेकर फायरिंग तक की। एक बार उनकी सरकारी गाड़ी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

बहादुर और निडर~ जैसा नाम, वैसा काम। ज्योतिष के हिसाब से नीरज नाम के व्यक्ति के व्यक्तित्व और स्वभाव की बात की जाए तो ये बहुत ही बहादुर और निडर होते हैं। इन्हें कोई भी किसी भी बात में फंसा नहीं सकता। ये लोगों को सही और स्पष्ट सलाह देना पसंद करते हैं। ये लोग दूसरों से बहुत ही प्यार से बात करते हैं और साथ ही मौके के हिसाब से अपना काम करते हैं। ये अपनी जिंदगी में हर वो चीज समय के साथ हासिल कर लेते हैं, जिनकी इन्हें इच्छा होती है।
बेटे शौर्यादित्य ने शूटिंग में जीता था कांस्य पदक

आईपीएस नीरज कुमार जादौन के 10 वर्षीय बड़े पुत्र शौर्यादित्य भी होनहार हैं। शौर्यादित्य ने गाजियाबाद के एकलव्य शूटिंग एकेडमी में पिछले साल मई में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल सब यूथ सिटिंग मेन स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। बागपत का पुलिस कप्तान रहते नीरज जादौन ने अपने बेटे को कोचिंग के लिए जौहड़ी स्थित शूटिंग रेंज भेजा। दरअसल शौर्यादित्य को बचपन से ही पढ़ाई के अलावा शूटिंग का शौक है। पढ़ाई से समय निकाल कर शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस करना दिनचर्या में शामिल है।
Leave a comment