newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

प्रेम प्रसंग में युवक को मारी गई थी गोली!

प्रेम प्रसंग के बाद रिश्ता हुआ था तय। फिर लड़की वालों ने तोड़ा

बिजनौर। शेरकोट थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 74 धामपुर अफजलगढ़ मार्ग स्थित ग्राम घोसिया वाला के मोड़ पर मिला अज्ञात शव थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के ग्राम सोपरी के राजेंद्र का था। मृतक की बड़ी बहन की तहरीर पर तीन को नामजद करते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामला प्रेम प्रसंग के बाद रिश्ता तय होने और फिर टूटने का है।

शेरकोट थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 74 धामपुर अफजलगढ़ मार्ग स्थित ग्राम घोसिया वाला के मोड़ पर सड़क किनारे गड्ढे में सोमवार सुबह लगभग 10 बजे एक युवक का शव मिला था, जिसके सिर में पीछे की ओर से गोली लगी हुई थी। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। शिनाख्त नहीं होने पर शव मोर्चरी में रखवा दिया था। देर शाम मोर्चरी पहुंचे कुछ लोगों ने शव की शिनाख्त की।

बताया गया है कि राजेन्द्र सैनी पुत्र रामचन्द्र सैनी और थाना नहटौर के ग्राम सालमदाबाद निवासी जयराम की पुत्री नीरज में कई वर्ष से प्रेम संबंध थे। लगभग एक वर्ष पूर्व कुछ रिश्तेदारों ने दोनों का रिश्ता तय करा दिया था। गोद भराई की रस्म भी हो गई थी, लेकिन लगभग 6 माह पूर्व लड़की के जीजा व पिता ने रिश्ता करने से मना कर दिया। 12 मार्च को लड़की के परिजन शेरकोट पहुंचे और रिश्ता खत्म करते हुए गोद भराई का सामान वापस ले गए। मृतक की बहन गीता पत्नी मोनू निवासी कल्लूवाला थाना रेहड़ ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि तभी से उनका भाई गायब था। काफी तलाशने पर भी पता नहीं लगा। शाम लगभग 6 बजे शेरकोट निवासी उसके जीजा ने मोबाइल पर राजेन्द्र का शव देखे जाने की सूचना दी। इस पर परिजन मोर्चरी पहुंचे और राजेंद्र के शव की शिनाख्त की। थानाध्यक्ष किरनपाल सिंह ने बताया कि मृतक की बहन की तहरीर पर प्रेम सिंह पुत्र नेतराम निवासी ग्राम गांवड़ी पनियाला थाना नूरपुर, जयराम पुत्र डालू, मनोज पुत्र जयराम निवासीगण ग्राम सालमदाबाद थाना नहटौर व अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है।

Posted in , , ,

Leave a comment