newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

एनएसएस ने मनाया मतदाता जागरूकता दिवस

गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांदपुर में हुआ कार्यक्रम

बिजनौर। गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांदपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन को मतदाता जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया।

शिविर के छठे दिन के प्रथम पहर में छात्र इकाई के परियोजना अधिकारी डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह एवं छात्रा इकाई की परियोजना अधिकारी डॉ. मीनाक्षी चौहान के निर्देशन में मोहल्ला विवेक नगर एवं सराय रफी में मतदान जागरूकता अभियान रैली निकाली गई। इस दौरान लोगों को मत का सही प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। शिविर के दूसरे पहर में ‘मतदान के प्रति जागरूकता’ विषय पर व्याख्यानमाला आयोजित की गई। मुख्य वक्ता प्रो.अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि मतदान के महत्व को समझने की आवश्यकता है। मतदान के अधिकार से स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। प्राचार्या डॉ. साधना ने कहा कि छात्र – छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक रहकर शत-प्रतिशत मतदान कराना चाहिए। डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह एवं डॉ. मीनाक्षी चौहान ने भी मतदान के विषय में विस्तार से विचार रखे। शिविर के आयोजन में असिस्टेंट प्रो. सन्नी कुमार एवं पूजा राजपूत का विशेष सहयोग रहा।

Posted in , ,

Leave a comment