newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अगले वर्ष होगा कवि दुष्यंत द्वार से मौजमपुर मार्ग का चौड़ीकरण

मुख्यमंत्री पोर्टल पर भाजपा नेता ने दर्ज कराई थी शिकायत

बिजनौर। नजीबाबाद के मंडावली में कवि दुष्यंत द्वार से मौजमपुर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य अगले वर्ष 2023~24 की योजना में शामिल होगा, यह बात लोक निर्माण विभाग ने कही है।

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा सोशल मीडिया के जिला प्रमुख रितेश सैन ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें दुष्यंत मार्ग से मौजमपुर तक सड़क को चौड़ीकरण कर गड्ढा मुक्त करने के लिए निवेदन किया गया। बताया गया कि इस सड़क से लगभग दो दर्जन गांवों के निवासियों का आना जाना है। साथ ही साथ यह हरिद्वार से मंडावली मौजमपुर किरतपुर मार्ग होते हुए बिजनौर की दूरी को कम करती है। कई बार मांग के बाद इस सड़क पर रोडवेज ने बस का संचालन शुरू किया था लेकिन रास्ता संकरा होने के कारण बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। भाजपा नेता ने बताया कि जल्द ही इसकी फाइल तैयार करके लोक निर्माण मंत्री उत्तर प्रदेश जितिन प्रसाद को भेजी जाएगी। इसमें सड़क चौड़ीकरण करने के लिए आग्रह किया जाएगा। इससे ग्रामीणों एवं हरिद्वार से आने वाले यात्रियों को बिजनौर पहुंचने में आसानी होगी और इस क्षेत्र का भी विकास हो सकेगा।

रितेश सैन जिला प्रमुख सोशल मीडिया भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा

इसी परिप्रेक्ष्य में लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड टू नजीबाबाद के अधिशासी अभियंता योगेंद्र सिंह ने भाजपा नेता को बताया कि उक्त मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव आगामी वित्तीय वर्ष 2023 24 की कार्य योजना में प्रस्तावित कर दिया जाएगा।

Posted in , ,

Leave a comment