H3N2 Influenza के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई CM योगी की चिंता
स्वास्थ्य अधिकारियों ने वायरस से खुद को बचाने के लिए लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना शुरू करने को कहा है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में H3N2 इन्फ्लूएंजा के बढ़ते हुए मामलों को देखकर सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के लिए निर्देश जारी किए हैं। सीएम ने कहा कि, H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहे और राज्य में जितने भी मरीज इस वायरस से संक्रमित हैं, उनके इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएं। हर रोगी का ध्यान रखा जाए और उनका बेहतर तरीके से उपचार किया जाए।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग से कहा है कि, सभी जिलों के अस्पतालों में H3N2 इन्फ्लूएंजा के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। हर रोगी की सघन निगरानी और दैनिक मॉनिटरिंग की जाए। सभी अस्पतालों में 10-10 बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएं और सैंपल की जांच के लिए जिन 13 लैब में व्यवस्था की गई है, वहां किसी भी चीज की कमी न हो। जिलों में मरीजों के चिह्नित होने पर उसका सैंपल जांच के लिए तुरंत भेजा जाए।
स्वास्थ्य विभाग लोगों को दे जानकारीः CM योगी
सीएम योगी ने कहा है कि, स्वास्थ्य विभाग इस बात का ध्यान रखे कि उनके द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन लोग कर रहे हैं या नहीं। लोगों से गाइडलाइन का पालन कराना स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि, विभाग लोगों को इस वायरस के बारे में जानकारी दे और लोगों को इसके लक्षणों के बारे और बचाव के उपाय बताए।

सभी 75 जिलों में अलर्ट~ एक वेबसाइट ने स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. अविनाश सिंह के हवाले से बताया कि 8 साल या उससे कम उम्र के बच्चों और 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि उच्च जोखिम समूह (High Risk Group) में लोगों को टीका लगाने के निर्देश दिए गए हैं। डॉ. अविनाश ने कहा कि सभी 75 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और हर जिले में एक स्वास्थ्य विशेषज्ञ, एक चिकित्सक, एक महामारी विशेषज्ञ, एक रोगविज्ञानी, एक लैब टेक्निशियन और एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट की टीम बनाई गई है।
Leave a comment