21 मार्च को जिला मुख्यालय पर होने वाले एक दिवसीय धरना कार्यक्रम की सफलता को तैयारी
पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली संयुक्त मंच ने की कई गेट मीटिंग
एक दिवसीय धरना कार्यक्रम की सफलता को रणनीति बनाई
बिजनौर। पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली संयुक्त मंच बिजनौर के पदाधिकारियों द्वारा पेंशन बहाली के लिए दिनांक 21 मार्च 2023 को जिला मुख्यालय पर होने वाले एक दिवसीय धरना कार्यक्रम की सफलता हेतु सिंचाई विभाग एवं एआरटीओ कार्यालय बिजनौर में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। देशराज सिंह जिलाध्यक्ष, गोपाल सिंह गौतम वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शूरवीर सिंह कोषाध्यक्ष, जय प्रकाश पाल उपाध्यक्ष, नरेश कुमार कार्यालय सचिव, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं चंद्रहास सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष अटेवा के नेतृत्व में सिंचाई विभाग पर गेट मीटिंग की गई। सभी वक्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए एकजुट होकर प्रातः 10:00 बजे से 3:00 तक होने वाले धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में प्रतिभाग करने का आह्वान किया। धरना उपरांत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित मांग संबंधी ज्ञापन जिलाधिकारी बिजनौर के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा।

सिंचाई कार्यालय में सुनील त्यागी, उमेश कुमार रवि, विकास विश्नोई, सुशील वर्मा, हेमेंद्र सिंह, सौरभ कुमार सिंह, दिलीप कुमार, आशीष चौधरी, मोहित त्यागी, मनोज कुमार, अंकित कुमार, संजय कुमार, देवेंद्र कुमार शर्मा, कृष्ण कुमार, अंजली यादव एवं रेनू आदि ने प्रतिभाग किया। एआरटीओ कार्यालय में गेट मीटिंग के समय सत्य प्रकाश जिलाध्यक्ष, लालाराम यादव जिला मंत्री के साथ राम गोपाल सिंह, ऋषि पाल सिंह, रामकुमार आदि कर्मचारियों ने भाग लिया। सभी कर्मचारियों ने 21 मार्च को होने वाले कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आश्वासन दिया।
Leave a comment