newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

प्राणघातक हमले में पूर्व वरिष्ठ बसपा नेता गंभीर घायल

गंभीर अवस्था में कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती

बिजनौर। प्राणघातक हमले में पूर्व वरिष्ठ बसपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर अवस्था में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।

मोहल्ला शांति नगर निवासी सतपाल सिंह बसपा में मंडल कॉर्डिनेटर व जिला अध्यक्ष के पद पर रहे हैं। शुक्रवार की शाम वह अपने घर से बाहर गए हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी दौरान मोहल्ले के डॉ. कौशल पुत्र दिलावर सिंह व उसका भाई राहुल अपने 3-4 अज्ञात साथियों के साथ सतपाल के घर पर आ कर गाली गलौज करने लगे। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और समझा बुझा कर वापस चली गई।

आरोप है कि इसी दौरान सतपाल सिंह जैसे ही घर पहुंचे तो उपरोक्त हमलावरों ने सतपाल सिंह पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। गंभीर अवस्था में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह उपचाराधीन हैं। शहर कोतवाल नरेंद्र गौड़ ने कहा कि मामला कूड़ा डालने को लेकर है। इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने हमलावरों में से दो को हिरासत में ले लिया है, जबकि डा. समेत अन्य आरोपी फरार हैं।

Posted in , , ,

Leave a comment