लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के उमरावल पंचायत के अमृत खेड़ा गांव निवासी मुकेश कुमार पत्रकार को सिसवारा में जान से मारने की धमकी दी गई है। खबर छापने से नाराज दबंगों ने पत्रकार को घेर लिया और हमलावर हो गए। ग्रामीणों के पहुंचने पर जान की धमकी देते हुए फरार हो गए।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सिसवारा निवासी जीत बहादुर का उमन सुनील, रामबिलास आदि से जमीनी विवाद हुआ था। पत्रकार मुकेश कुमार द्वारा प्रार्थना पत्र को आधार मानकर खबर प्रकाशित की गई थी। दबंगों को यह गवारा न गुजरा, जिस कारण पत्रकार मुकेश कुमार को जान से मारने की धमकी दी गई।

पत्रकार मुकेश कुमार ने सूबे के मुख्यमंत्री से अपनी जान माल की गुहार लगाते हुए बताया कि शनिवार को वह सिसवारा गांव से गुजर रहा था। रास्ते में आरोपी पहले से घात लगाए हुए थे। उसी समय जब पत्रकार निकला तो उमन, सुनील, रामबिलास, अवधेश व उमन की पत्नी व अवधेश की पत्नी आदि सभी के द्वारा घेर लिया गया। सभी खबर छापने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। आवाज सुन कर गांव के लोग आए, तो पत्रकार की जान बच सकी। बताया कि पत्रकारों पर आएदिन फर्जी मुकदमा व खबर प्रकाशित करने पर जान से मारने कि कोशिश होती रहती है। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आवश्यक है।

Leave a comment