newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के दांवपेंच

एमपीवी स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम

मलिहाबाद, लखनऊ। एमपीवी स्कूल कसमण्डी कला में निजी संस्था द्वारा आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। कार्यक्रम में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के साथ ही सुरक्षा के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर स्कूल की चेयरपर्सन अनीता प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। स्कूल की प्रधानाचार्या रागिनी गुलाटी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।

इस दौरान ट्रेनर वर्षा वर्मा ने छात्राओं को जहां एक और पढ़ाई करने की सलाह दी वहीं दूसरी ओर सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। उन्होंने आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए आत्मरक्षा के गुण सिखाए और कहा कि कोई भी मनचला एवं सिरफिरा उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान करता है तो आत्मविश्वास रखें और जरूरी कदम उठाएं।उन्होंने बताया लड़कियों की सुरक्षा के लिए मोबाइल पर कई ऐप भी मौजूद है, वह उनका प्रयोग कर सकती हैं। लेकिन कभी यह उपकरण उनके पास नहीं हो तो वह जोरदार प्रहार का प्रयोग कर सकती हैं। उन्होंने किसी भी आपातकालीन स्थिति में 1098 और 112 पर कॉल करने की सलाह दी। स्कूल की चेयरपर्सन अनीता प्रधान ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया स्कूल प्रशासन द्वारा क्षेत्र की बेटियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए सतत प्रयासरत है। प्रयास रहेगा आने वाले समय में उच्च शिक्षा के लिए क्षेत्र के बेटे और बेटियों को शहर ना जाना पड़े।

Posted in , ,

Leave a comment