newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत

मंडावर थाने में थी तैनाती, बिजनौर आते समय हुआ हादसा

बिजनौर। मंडावर थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा सोमवार देर शाम मंडावर से बिजनौर जाते समय हुआ। सिपाही की मौत से मंडावर थाना सहित समस्त पुलिस विभाग में शोक छा गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

जनपद शाहजहांपुर निवासी अमरनाथ वर्मा की तैनाती मंडावर थाने में कांस्टेबल के पद पर थी। वह परिवार सहित बिजनौर में किराए का मकान लेकर रह रहे थे। सोमवार की शाम वह मंडावर थाने से कुछ कागजात लेकर जिला मुख्यालय जा रहे थे। तभी बिजनौर के पास ही किसी अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिपाही की मौत से मंडावर थाने सहित समस्त पुलिस परिवार में दुःख की लहर दौड़ गई। मंडावर थाना प्रभारी संजय कुमार एवं स्टाफ ने उनकी आत्मा की शांति के लिए विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित की।

Posted in , ,

Leave a comment