मई के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं यूपी बोर्ड के नतीजे

यूपी बोर्ड: नए सत्र में शत-प्रतिशत लागू होगा पाठ्यक्रम
इलाहाबाद (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए नए सत्र में शत-प्रतिशत पाठ्यक्रम लागू करने का फैसला किया है। यूपी बोर्ड ने दो साल पहले कोरोना महामारी के चलते 30 फीसदी घटे हुए पाठ्यक्रम पर परीक्षाएं कराने का फैसला किया था। अब कटौती वाले 30 फीसदी पाठ्यक्रम को फिर से बहाल किया जा रहा है। ऐसे में अब छात्रों को थोड़ी ज्यादा संजीदगी के साथ अगले साल की परीक्षा के लिए तैयारी करनी होगी। नए सत्र 2023-24 की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यह बड़ी खबर है।

गौरतलब है कि दुनिया के सबसे बड़े यूपी बोर्ड में हर साल करीब 6 मिलियन परीक्षा में शामिल होते हैं। इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए करीब 58 लाख परीक्षार्थियों अपना पंजीकरण कराया था। इनमें से 31,16,458 स्टूडेंट्स 10 वीं की और 27,50,871 स्टूडेंट्स 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए।
जल्द जारी होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023:
इस साल यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू कर 4 मार्च 2023 तक चलीं। अब 18 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी शुरू हो चुका है। यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं कक्षा के परिणाम इस साल सीबीएसई बोर्ड से पहले जारी किए जा सकते हैं। यूपी बोर्ड के अधिकारियों से मिली जानकरी के अनुसार इस बार यूपी बोर्ड के नतीजे मई के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। उम्मीद है कि अप्रैल के अंत तक इस संबंध में जानकारी साझा की जाएगी।
Leave a comment