उच्च प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर साधो में कक्षा 8 के बच्चों का विदाई समारोह
पढ़ाई में बच्चों की आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा शीशा परिवार
नहटौर (बिजनौर)। उच्च प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर साधो में कक्षा 8 के बच्चों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों ने विद्यालय के अपने अनुभवों को साझा किया। स्कूल के प्रधानाध्यापक रामअवतार सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपील की, कि सभी बच्चे कक्षा 9 में अनिवार्य रूप से प्रवेश लें। लगातार अच्छी उपस्थिति व विभिन्न गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर शीशा डिटर्जेंट व केक प्रोडक्ट्स के एमडी बिजेन्द्र चौहान ने बच्चों के लिये फल, मिष्ठान व पारितोषिक की व्यवस्था की। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से कहा कि यदि किसी भी बच्चे को बुक्स या अन्य कोई भी पढ़ाई में समस्या है तो शीशा परिवार उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 7 की छात्राओं कहकशा व शगूफी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कक्षा 8 की छात्राएं आशना, अलीशा, अदिति, मरियम, फारिया, समरीन, अल्फ़िज़ा लक्की, रिहान, कसफ़, अल्फिया आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक अध्यापक मुनीश कुमार, बीना ऋषि, सिमरन आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
Leave a comment