newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मुठभेड़ के बीच साथियों संग फिर बच निकला कुख्यात इनामी राणा

  • आदित्य राणा का ग्राम प्रधान भाई बुलेरो कार समेत पुलिस के हत्थे चढ़ा

दो बार पुलिस हिरासत और चार बार पुलिस घेराबंदी व फायरिंग के बीच हो चुका है फरार

बिजनौर। ढाई लाख का इनामी कुख्यात बदमाश आदित्य राणा पुलिस मुठभेड़ के बीच फरार होने में कामयाब हो गया। उसके साथी भी भाग निकले, लेकिन बदमाश का ग्राम प्रधान भाई बुलेरो कार समेत पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। कुख्यात आदित्य राणा दो बार पुलिस को चकमा देकर हिरासत से और चार बार पुलिस घेराबंदी व फायरिंग के बीच भाग चुका है। बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस की कुख्यात आदित्य राणा और उसके साथियों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान साथियों समेत राणा भागने में कामयाब हो गया। हालांकि आदित्य राणा के भाई को बुलेरो कार समेत पुलिस ने दबोच लिया।

गौरतलब है कि चार जिलों शाहजहांपुर, लखनऊ, रामपुर, बिजनौर की कई पुलिस टीमें आदित्य राणा को तलाश रही हैं। आदित्य राणा को फरार हुए लगभग छह माह हो गए हैं, लेकिन अभी तक वह पुलिस की गिरफ्त से दूर है। आदित्य राणा की लोकेशन बिजनौर जिले में मिलने के बाद पुलिस सतर्क है। एक सप्ताह पूर्व एसओजी, क्यूआरटी पीएसी व स्थानीय पुलिस ने राणा नंगला क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव के जंगलों में कॉम्बिंग भी की थी। इसी क्रम में स्योहारा थाना क्षेत्र में बुधवार रात स्थानीय पुलिस व कुख्यात बदमाश आदित्य राणा और उसके साथियों में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान ढाई लाख का इनामी आदित्य राणा और उसके साथी फरार होने में कामयाब हो गए। हालांकि आदित्य का ग्राम प्रधान भाई बिट्टू उसकी बुलेरो कार सहित पुलिस के हत्थे चढ़ गया। डीजीपी के आदेश पर फरार आदित्य राणा को प्रदेशीय माफिया घोषित कर दिया गया है। पिछले साल 23 अगस्त को थाना शिवालाकलां के एक मुकदमे में पेशी के लिए बिजनौर कोर्ट लाया गया था। आदित्य राणा पेशी से लौटते समय शाहजहांपुर स्थित एक खाने के ढाबे से पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था।

Posted in , ,

Leave a comment