जनता की जागरूकता से ही हमारा भारत होगा टीबी मुक्त
विश्व टीबी दिवस जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत नगर पालिका परिषद नहटौर में आयोजित हुई गोष्ठी
बिजनौर। विश्व टीबी दिवस जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद नहटौर में आयोजित गोष्ठी में लोगों को टीबी के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

क्षय रोग सुपरवाइजर विशाल वर्मा एवं टीबीएचवी दानिश अहमद ने बताया कि विश्व तपेदिक दिवस या विश्व क्षय रोग दिवस प्रतिवर्ष 24 मार्च को मनाया जाता है। विश्व क्षयरोग दिवस मनाने का उद्देश्य इस वैश्विक महामारी को समाप्त करना तथा तपेदिक (टीबी) के स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक परिणामों के बारे में सार्वजनिक जागरूकता प्रसारित करने के प्रयासों को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि विश्व क्षय रोग दिवस को मनाने के लिए इस दिन का चयन इसलिए किया गया क्योंकि डॉ॰ रॉबर्ट कोच ने 1882 में इस दिन यानि 24 मार्च को टी.बी. के जीवाणु की खोज की थी, इसी के कारण टी.बी. होता है। विश्व क्षय रोग दिवस की थीम “द क्लॉक इज टिकिंग है। इस थीम को रखने का उद्देश्य वैश्विक नेताओं को उनके द्वारा क्षय रोग को समाप्त करने हेतु उनके प्रतिबद्धता को याद दिलाना है। विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने निम्न कार्रवाई हेतु सभी हित धारकों का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता की जागरूकता के कारण ही हमारा भारत टीबी मुक्त होगा। यदि किसी व्यक्ति को खांसी, बुखार, बलगम में खून आना, रात में पसीना आना, सीने में दर्द होना आदि लक्षण दिखाई दे तो स्वास्थ केंद्र पर भेजें। साथ ही टीबी रोगी को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही पोषण योजना के तहत जब तक दवा चलती है प्रत्येक रोगी के खाते में निश्चय के माध्यम से 500 रुपये प्रतिमाह भरण पोषण के लिए दी जाती है। गोष्ठी में संकल्प लिया गया कि हम सब मिलकर टीबी मुक्त भारत बनाएंगे। गोष्ठी में पालिका अधिशासी अधिकारी ओम गिरी, सभासद मा शराफत, शमीम अहमद, वरिष्ठ लिपिक विशेष कुमार, सलीम अहमद, शेख अकरम, शाहजेब आलम, रशीद अहमद, हर्ष जैन, तमकीन अहमद पालिकाकर्मी सहित अनेक नागरिकों ने हिस्सा लिया।
Leave a comment