newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम

राष्ट्रीय क्षय रोग दिवस पर बाइक रैली का आयोजन

टीबी हारेगा, देश जीतेगा उद्घोष के साथ निकाली रैली

जिला टीबी चिकित्सालय के अधिकारियों के साथ इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन इकाई जनपद बिजनौर ने किया प्रतिभाग

बिजनौर। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत राष्ट्रीय क्षय रोग दिवस के अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ बीएस रावत एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजनौर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मोटरसाइकिल रैली का आयोजन हरी झंडी दिखाकर किया। रैली बिजनौर के मुख्य मार्ग से होती हुई अंत में टीबी जिला चिकित्सालय बिजनौर में समाप्त हुई। इस रैली में इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन इकाई जनपद बिजनौर के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

जिला अध्यक्ष ओपी शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष डॉ आनंद स्वरूप, भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी बीआर पाल, कोषाध्यक्ष राम सिंह पाल, आईएनओ के उपाध्यक्ष डॉ कैलाश शर्मा, संरक्षक देवेंद्र चौहान, जिला उपाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार, आरोग्य भारती से वेद अजय गर्ग ने भाग लिया।

ओपी शर्मा ने टीबी हारेगा; देश जीतेगा के नारों का उद्घोष किया। टीवी चिकित्सालय बिजनौर के जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ बीएस रावत ने कहा कि क्षय रोग का संपूर्ण इलाज अहर्ता प्राप्त चिकित्सकों की देखरेख में ही पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा इस सुविधा का लाभ उठाने हेतु प्रत्येक टीबी मरीज अपना खाता संख्या व आधार कार्ड उपलब्ध कराएं। टीबी की समस्त आधुनिक जांच संपूर्ण प्रदेश के समस्त सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क उपलब्ध है। नि:क्षय पोषण योजना के अंतर्गत समस्त चिन्हित एवं उपचारित क्षय रोगियों को ₹500 न्यूट्रिशन सपोर्ट प्रतिमाह का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाता है। जिला क्षय रोग अधिकारी ने आम जनमानस से आह्वान किया कि टीबी को हराने के लिए टीबी के मरीजों को जिला क्षय रोग चिकित्सालय में भेजें, जहां उनका सही अहर्ता प्राप्त चिकित्सक की देखरेख में ही इलाज हो सके।

इस अवसर पर इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने कहा कि वायरस और बैक्टीरिया हमारे साथ हैं, हमारे साथ थे, हमारे साथ रहेंगे। शरीर की प्रतिरोधक क्षमता समाप्त होने पर यह अपना प्रभाव रोगी के शरीर पर जमा देते हैं तथा विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं।

डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने कहा कि हाल ही में कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई गई, जिससे लोगों का जीवन संकट से बचाया गया। इसलिए किसी भी वायरस बैक्टीरिया से मुक्ति पाने के लिए उपचार के साथ-साथ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय करने चाहिए।इसके लिए हमारा टीबी चिकित्सालय प्रत्येक रोगियों को न्यूट्रिशन सपोर्ट का भुगतान खाते के माध्यम से प्रत्येक रोगी को कर रहा है। आइए इस रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रत्येक भारत के नागरिक की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं। स्वस्थ रहें, हम स्वस्थ होने का वादा करते हैं। टीबी हारेगा देश जीतेगा।

Posted in , ,

Leave a comment