newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

किसान सेवा सहकारी समिति सीकरी बुजुर्ग नहटौर के संचालक मंडल चुनाव का मामला

कागजों में मार दिया जीवित किसान, नहीं कर सका मतदान

शिकायत के बाद डीएम ने पीड़ित को दिया न्याय का भरोसा और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन

बिजनौर। किसान सेवा सहकारी समिति सीकरी बुजुर्ग नहटौर के संचालक मंडल चुनाव में गांव के ही कुछ चालबाज लोगों ने समिति के एक कर्मचारी से हमसाज होकर मतदाता सूची में जीवित किसान को मृत दर्शा दिया। इस तरह किसान को मतदान करने के अधिकार से भी वंचित कर दिया। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब किसान चुनाव में मतदान करने के लिए पहुंचा।

फुलसदा गंगदास निवासी शब्बीर अहमद पुत्र अब्दुल मजीद ने जिलाधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में किसान सेवा सहकारी समिति के स्टोर संचालक सुधीर कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि सुधीर कुमार ने जीवित होने के बावजूद उसे मृत दर्शा दिया, इस कारण वह समिति चुनाव में वोट डालने से वंचित रहा। पीड़ित किसान ने शिकायती पत्र के साथ अपना आधार कार्ड, बैंक की पासबुक, समिति रजिस्टर की छाया प्रति एवं ग्राम प्रधान द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र भी संलग्न किया है। डीएम ने पीड़ित को न्याय का भरोसा दिलाते हुए दोषी के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि हाल ही में किसान सेवा सहकारी समितियों में चुनाव संपन्न कराए गए हैं।

Posted in , ,

Leave a comment