प्लेटफार्म पर सुनने को मिलेगी आवाज…टिकट ले लो, टिकट ले लो…
~कितनी भी हो भीड़, बिना लाइन में लगे मिलेगा ट्रेन टिकट
~जनरल टिकट लेने में कई स्टेशनों पर यात्रियों को होती है काफी परेशानी
~यात्रियों को पांच मिनट से कम समय में टिकट उपलब्ध कराने की योजना
~बिना टिकट यात्रा करने वालों की संख्या में भी आएगी कमी
नई दिल्ली (एजेंसी)। ट्रेन में सफर करने के लिए प्लेटफॉर्म से जनरल टिकट लेने जैसा सबसे मुश्किल काम अब आसान होने वाला है। रेलवे ने स्टेशन पर चलता-फिरता टिकट काउंटर लगाने का फैसला किया है। टिकट विंडो पर यात्रियों की भारी भीड़ के चलते टिकट मिलने में काफी देर लग जाती है और इसके चलते कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि, इस समस्या को दूर करने के लिए भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर कई टिकट वेंडिंग मशीन लगाई हैं और UTS ऐप लॉन्च किया है। इस नई सुविधा के जरिए रेलवे, यात्रियों को कम समय में जनरल टिकट मुहैया कराने की सुविधा देने जा रहा है।

अगले वित्तीय वर्ष में देश के भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराने की योजना रेलवे ने बनाई है। मंशा है कि यात्रियों को पांच मिनट से कम समय में टिकट मिल सके। अगर यात्रियों को आसानी से टिकट मिलेगी तो बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में भी कमी आएगी और इससे रेलवे की आय में बढ़ोतरी होगी।

चलता-फिरता टिकट काउंटर
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आवंटित बजट के लिए जारी पिंक बुक में बताया गया है कि उत्तर रेलवे चलती-फिरती टिकट मशीन लगाने जा रहा है। इस योजना पर 27.74 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। रेलवे इस मशीन को अपने कर्मचारी या फिर एजेंट को मुहैया कराएगा। मशीन को लेकर कर्मचारी प्लेटफार्म के जाने के रास्ते या बुकिंग काउंटर के पास खड़े होंगे। टिकट काउंटर पर भीड़ ज्यादा होने पर ये एजेंट या कर्मचारी आवाज लगाकर यात्रियों को बुलाएंगे और टिकट बेचेंगे।
दरअसल रेलवे ने जनरल टिकट काउंटर के अलावा स्टेशन परिसर पर टिकट वेंडिंग मशीन लगा रखी हैं। वेडिंग मशीन से टिकट लेने के लिए अलग कार्ड बनवाना होता है। परिसर के बाहर जनरल टिकट के एजेंट से टिकट लेने पर यात्रियों को दो रुपये प्रति टिकट अधिक देना होता है। इसी कारण से बुकिंग काउंटर पर भीड़ लगी रहती है।

बढ़ेगी एटीवीएम की संख्या
रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए नई ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन भी लगाएगा। इन मशीनों से उन्हें जल्दी टिकट मिल सकेगा। दक्षिणी रेलवे मंडल ने कई रेलवे स्टेशनों पर 254 अतिरिक्त एटीवीएम (ATVM) लगाने का फैसला किया गया है। फिलहाल दक्षिणी रेलवे मंडल में 99 एटीवीएम मशीनें काम कर रही हैं।
भुगतान के कई विकल्प
एटीवीएम का उपयोग अनारक्षित और प्लेटफार्म टिकट दोनों को खरीदने के लिए होगा। इसके अलावा दैनिक यात्री एटीवीएम पर अपने महीने और तिमाही टिकटों को रिन्यू करा सकेंगे। यात्रियों को भुगतान के लिए आर-वॉलेट (R-wallet) का उपयोग करने पर बोनस भी दिया जाएगा। यात्री रेलवे स्मार्ट कार्ड (Railway Smart Card) और क्यूआर कोड-यूपीआई आधारित भुगतान सुविधा का उपयोग करके भी टिकट खरीद सकते हैं।
Leave a comment