newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मंडावर व बिजनौर में क्षेत्रीय समागम और साध संगत

बिजनौर। आगामी दिनांक 8 अप्रैल दिन शनिवार को बरेली जोन 58 ए के जोनल इंचार्ज संजीव अग्रवाल बिजनौर में पधार रहे हैं। संत निरंकारी मंडल ब्रांच बिजनौर के संयोजक महात्मा बाबूराम निरंकारी व मीडिया प्रभारी भूपेंद्र निरंकारी पत्रकार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जोनल इंचार्ज की हुजूरी में मंडावर क्षेत्र के ग्राम इनामपुरा में छड़ी जाहर दीवान निकट रविदास मंदिर में शाम को 4:00 से 6:00 तक एक विशाल क्षेत्रीय समागम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी संत महापुरुष से समय से पहुंचकर सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम रहमतों के पात्र बनने की अपील की।

संत निरंकारी मंडल ब्रांच बिजनौर के संयोजक महात्मा बाबूराम निरंकारी

इसके अलावा दिनांक 9 अप्रैल दिन रविवार को जोनल इंचार्ज संजीव अग्रवाल की हुजूरी में बिजनौर में स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन पर एक साध संगत का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर 2:00 से जिला बिजनौर के संत निरंकारी मंडल के सभी ब्रांच के मुखिया संचालकों व अकाउंट~दो की एक मीटिंग है।

मीडिया प्रभारी भूपेंद्र निरंकारी पत्रकार
Posted in , , ,

Leave a comment