newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है बीडीडीएस व एएसचेक टीम: एडीजी विनोद कुमार सिंह

07 बीडीडीएस (बम डिस्पोजल तथा डिटेक्शन स्क्वाड) तथा 02 नवीन एएसचेक (एण्टी सेबोटॉज चेक) टीमों को औपचारिक रूप से किया गया फ्लैग ऑफ

लखनऊ। अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) विनोद कुमार सिंह द्वारा सुरक्षा मुख्यालय परिसर से 07 बीडीडीएस (बम डिस्पोजल तथा डिटेक्शन स्क्वाड) तथा 02 नवीन एएसचेक (एण्टी सेबोटॉज चेक) टीमों को औपचारिक रूप से फ्लैग ऑफ किया गया।

महत्वपूर्ण स्थलों, व्यक्तियों तथा वृहद आयोजन स्थलों की निरापद सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग हेतु बीडीडीएस तथा एएसचेक टीम अत्यंत महत्वपूर्ण है। इन टीमों का कार्य सम्पूर्ण स्थल की गहन जांच कर किसी छिपाए गए विस्फोटक पदार्थ का पता लगाना तथा मिलने पर उसे निष्क्रिय करना है।

1987 के दौरान हुआ 05 बीडीडीएस का गठन~ अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा विनोद कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सर्वप्रथम वर्ष 1987 के दौरान 05 बीडीडीएस का गठन किया गया था। समय के साथ बढ़ती चुनौतियों के दृष्टिगत इनमें अंतिम विस्तार वर्ष 2010 में किया गया था। तब से अभी तक प्रदेश में 26 बीडीडीएस तथा 61 एएस चेक टीमें कार्यरत थीं।

उत्तर प्रदेश की वर्तमान सुरक्षा सम्बन्धी चुनौतियों तथा अतिविशिष्ट / विशिष्ट महानुभावों के निरंतर भ्रमण कार्यक्रमों के दृष्टिगत 05 नवीन बीडीडीएस तथा 10 एएस चेक टीमों के गठन हेतु प्रस्ताव सुरक्षा विभाग द्वारा तैयार कराकर पुलिस मुख्यालय के माध्यम से वर्ष 2021 में उ.प्र. शासन को प्रेषित किया गया था।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उपरोक्त टीमों के गठन को औपचारिक स्वीकृति प्रदान करते हुए इन टीमों के उपकरणों के क्रय हेतु वित्तीय स्वीकृति निर्गत की गयी, जिसके पश्चात सुरक्षा विभाग द्वारा इन टीमों के लिये अत्याधुनिक उपकरणों का क्रय किया गया।

जनशक्ति चिन्हित कर महत्वपूर्ण स्थलों पर तैनाती~ उपरोक्त टीमों की जनशक्ति चिन्हित कर एनएसजी मनेसर, हरियाणा तथा सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेन्टर, पुणे से प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण कराया गया। इन 05 नवीन बीडीडीएस को सचिवालय संकुल, उच्च न्यायालय लखनऊ, उच्च न्यायालय इलाहाबाद, कमिश्नरेट वाराणसी तथा 30वीं वाहिनी पीएसी, गोण्डा में व्यवस्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त श्री रामजन्म भूमि परिसर, अयोध्या हेतु 02 समर्पित बीडीडीएस को भी विशेष ब्रीफिंग कर सुरक्षा मुख्यालय उप्र लखनऊ से रवाना किया गया।

श्री रामजन्म भूमि परिसर, अयोध्या में नियमित चेकिंग हेतु जनपद स्तर से 02 नवीन गठित एएस चेक टीमों को भी प्रशिक्षणोपरान्त जनपद अयोध्या हेतु भेजा गया।

अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा द्वारा अवगत कराया गया कि बीडीडीएस का अभिन्न अंग डॉग स्क्वायड होता है। पूर्व में बीडीडीएस के संचरण हेतु नॉन ए. एसी बसें उपलब्ध थी, जिस कारण श्वानों को संचरण में समस्या होती थी। विगत 02 वर्षो में सुरक्षा विभाग द्वारा किये गये प्रयासों तथा शासन की स्वीकृति के पश्चात वर्तमान में सभी 31 बीडीडीएस टीमों के संचरण हेतु नवीन ए. एसी बसें उपलब्ध है ।

इस अवसर पर विनोद कुमार सिंह द्वारा पुलिस मुख्यालय तथा उत्तर प्रदेश शासन का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का धन्यवाद ज्ञापित किया गया, जिनके नेतृत्व में सुरक्षा विभाग द्वारा इस एतिहासिक लक्ष्य की पूर्ति की जा सकी।

Posted in , , ,

Leave a comment