newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले नौ एसडीएम के तबादले

लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार 05 अप्रैल की देर रात 09 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। बीते शुक्रवार को प्रदेश में 5 आईएएस अफसरों और शनिवार को भी तीन पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। इन सभी अधिकारियों को निकाय चुनाव से पहले नई पोस्टिंग दी गई है। निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं की जा सकेगी।

उत्तर प्रदेश सरकार ने 9 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। एसडीएम सौरभ शुक्ला को श्रावस्ती से एसडीएम अंबेडकरनगर, एसडीएम दीपक वर्मा को अंबेडकरनगर से एसडीएम सुल्तानपुर, एसडीएम शुभम श्रीवास्तव को प्रयागराज से एसडीएम हापुड़, एसडीएम सुनीता कुमारी को हापुड़ से एसडीएम कानपुर देहात के पद पर भेजा गया है।

इसके अलावा एसडीएम दिग्विजय सिंह को हापुड़ से एसडीएम श्रावस्ती, एसडीएम सन्तोष उपाध्याय को ललितपुर से एसडीएम हापुड़, एसडीएम रमेश कुमार को कानपुर देहात से एसडीएम बाँदा, सुरभि शर्मा एसडीएम बांदा से एसडीएम कानपुर देहात, आशीष कुमार मिश्रा एसडीएम रायबरेली से एसडीएम कानपुर देहात भेजे गए हैं।

Posted in , ,

Leave a comment