newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कोतवाली धामपुर में आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस

एएसपी पूर्वी ने शिकायतों के निस्तारण को दिए निर्देश

बिजनौर। कोतवाली धामपुर परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। उन्होंने शिकायतों का शीघ्र व न्यायपूर्ण निस्तारण कराने के सम्बन्धितों को निर्देशित किया।

शनिवार को कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में दोपहर 12:30 बजे तक 5 शिकायतें दर्ज हुई। इनमें से 2 शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया। थाना समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने कोतवाली धामपुर पहुंच कर जनशिकायतें सुनी तथा उनके शीघ्र व न्यायपूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट, इंस्पेक्टर क्राईम अता मोहम्मद, उप निरीक्षक शिशुपाल सिंह सहित लेखपाल और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट ने बताया कि अन्य शिकायतों का निस्तारण के लिए पुलिस और संबंधित विभाग की संयुक्त टीमें गठित कर दी गई हैं।

Posted in , ,

Leave a comment