newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी होने के बाद सरकार राज्य निर्वाचन आयोग को भेजेगी चुनाव कार्यक्रम

10 अप्रैल तक हो सकती है चुनाव तारीखों की घोषणा

लखनऊ। नगरीय निकाय चुनाव के लिए सीटों के आरक्षण की अंतिम अधिसूचना रविवार को जारी होने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग 10 अप्रैल तक चुनाव तारीखों की घोषणा कर सकता है। नगर विकास विभाग की ओर से निकाय चुनाव के लिए सीटों के अनंतिम आरक्षण की अधिसूचना 30 मार्च को जारी की गई थी, जबकि 6 अप्रैल तक आपत्तियां मांगी गई थी।

दो हजार से अधिक आपत्तियां निपटाने में करनी पड़ी मशक्कत~ बताया गया है कि जिलाधिकारियों से लेकर विभाग के निदेशालय तक नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और महापौर पद पर आरक्षण में 2000 से अधिक आपत्तियां मिलीं। विभाग की टीम ने प्रत्येक आपत्ति का अध्ययन कर उसके निस्तारण की कार्यवाही में जुटी रही। विभाग के सूत्रों के अनुसार आपत्तियों का निस्तारण होने के बाद 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायतों में सीटों के आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद सरकार की ओर से राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव कार्यक्रम भेजने की तैयारी है।

गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पिछले चुनाव के मुकाबले खर्च की सीमा बढ़ा दी है। तय की नई सीमा के अनुसार 80 से ज्यादा वार्ड वाले निगम में महापौर प्रत्याशी 40 लाख रुपये और 80 से कम वार्ड वाले नगर निगम प्रत्याशी 35 लाख रुपए तक खर्च कर पाएंगे। पिछले चुनाव में नगर निगम महापौर पद पर चुनाव में खर्च की सीमा 25 लाख रुपये थी। पार्षद ढ़ाई लाख की बजाय इस बार तीन लाख रुपये खर्च कर पाएंगे। इसी तरह नगर पालिका में जहां 25 से 40 वार्ड हैं वहां अध्यक्ष उम्मीदवार पहले अधिकतम छह लाख खर्च कर सकते थे, अब 9 लाख तक खर्च कर सकेंगे, जबकि 41 से 55 वार्ड की नगर पालिका में दावेदार 8 लाख की बजाय 12 लाख खर्च कर सकेंगे। वहीं सभासद 1.5 की बजाय 2 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भी अधिकतम खर्च सीमा 1.5 से बढ़ाकर 2 लाख रुपये जबकि सदस्य के लिए 30000 से बढ़ाकर 50000 रुपये कर दी गई है।

महापौर प्रत्याशी की जमानत राशि 12 हजार रुपये~
महापौर पद पर सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए नामांकन पत्र का मूल्य एक हजार रुपये, जमानत राशि 12000 रुपये, पार्षद के लिए मूल्य 400 रुपये एवं जमानत राशि 2500 रुपये तय की गई है। एससीएसटी, महिला एवं ओबीसी वर्ग के लिए महापौर पद के नामांकन पत्र का मूल्य 500 रुपये तथा जमानत राशि 6000 रुपये, पार्षद के लिए 200 एवं 1250 रुपये तय की गई है। इसी तरह नगर पालिका अध्यक्ष के लिए नामांकन पत्र की कीमत सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपये, जमानत राशि राशि 8000 रुपये, एससीएसटी, महिला ओबीसी के लिए 250 एवं 4000 रुपये तय की गई है। 

250 रुपये होगी सामान्य वर्ग के लिए नामांकन पत्र की कीमत~ सदस्य के लिए सामान्य के लिए 200, जमानत राशि 2000, एससीएसटी, महिला एवं ओबीसी के लिए 100 एवं 1000 रुपये तय किया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष पद में सामान्य वर्ग के लिए नामांकन पत्र की कीमत 250 रुपये, जमानत राशि 5000 रुपये, एससीएसटी महिला एवं ओबीसी वर्ग के लिए नामांकन पत्र का मूल्य 125 तथा जमानत राशि 2500 रुपये तय की है। सदस्य के लिए इसी तरह सामान्य के लिए 100 रुपये, 2000 रुपये, एससीएसटी, महिला ओबीसी के लिए 50 एवं 1000 रुपये तय किए गए हैं।

Posted in , ,

Leave a comment