मोबाइल शॉप संचालक की हत्या का मामला
हत्या के विरोध में जाम लगाने पर सात नामजद व 30-40 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बिजनौर। अंकित सैनी की हत्या के विरोध में रोड पर जाम करने के मामले में पुलिस ने सात लोगों को नामजद करते हुए करीब 30-40 लोगों के खिलाफ अनेक धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। अंकित सैनी की चार दिन पूर्व गला रेत कर हत्या कर दी गई थी ।

चांदपुर के मोहल्ला गोकुलनगर निवासी मोबाइल दुकान संचालक अंकित सैनी (22 वर्ष) पुत्र संजय सैनी की पैसे के लेनदेन को लेकर बुधवार रात गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने अंकित का शव मोहल्ले के ही मुकेश की दुकान से बरामद किया था। घटना से आक्रोशित भीड़ ने मुकेश को पीट पीटकर घायल करने के साथ ही हत्यारोपी के मकान पर भी हंगामा किया था। वहीं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए चांदपुर थाना चौराहे पर हंगामा कर बिजनौर बदायूं मार्ग पर जाम लगा दिया था। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। बताया गया है कि बिजनौर धनौरा रोड पर जाम लगाने के मामले में कस्बा इंचार्ज राजीव कुमार शर्मा ने प्रमोद कुमार सूर्या, आलोक चौहान, पवन कुमार, विनोद, अनिल कुमार, विजेंद्र उर्फ फाइटर, सुभाष निवासीगण मोहल्ला गोकुलनगर को नामजद व अन्य 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ अनेक धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a comment