newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जवाबी फायरिंग में पांच पुलिसकर्मी घायल

पुलिस हिरासत से दो बार हो चुका फरार

बिजनौर-मुरादाबाद-संभल जनपदों में दर्ज थे 45 मुकदमे

बिजनौर। पुलिस ने कुख्यात बदमाश आदित्य राणा को एनकाउंटर में मार गिराया है। ढाई लाख के इनामी बदमाश पर 45 मुकदमे दर्ज थे। वह दो बार पुलिस हिरासत से फरार भी हो चुका था। कई महीनों से पुलिस और एसटीएफ उसकी तलाश में जुटी हुई थीं। एनकाउंटर के दौरान पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकि उसके साथी भागने में कामयाब हो गए।

कुख्यात इनामी बदमाश आदित्य राणा को 8 माह पूर्व बिजनौर कोर्ट में पेशी के लिए लखनऊ जेल से लाया गया था। वापसी में शाहजहांपुर में पुलिस कस्टडी से वह फरार हो गया। 

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मंगलवार देर रात सूचना मिली थी कि स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव राणा नंगला निवासी आदित्य राणा पुलिस चौकी बुढ़नपुर क्षेत्र में छुपा हुआ है। पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर दी। फरार होने के मकसद से उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी स्योहारा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुठभेड़ में स्योहारा थाना प्रभारी राजीव चौधरी, हमराह अजय कुमार फौजी, एसओजी इंस्पेक्टर जयवीर सिंह, सिपाही अरुण व रईस घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस अब तक आदित्य गैंग के आठ से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें उसका ग्राम प्रधान भाई चंद्रवीर बिट्टू भी शामिल है।

23 अगस्त 2022 को शिवाला कलां थाने में दर्ज एक मामले की सुनवाई के लिए पुलिस आदित्य राणा को लखनऊ जेल से बिजनौर लाई थी। लौटते समय शाहजहांपुर के रेड चिली ढाबे से पुलिस को चकमा देकर आदित्य राणा फरार हो गया। इसके बाद आदित्य को प्रदेशीय माफिया घोषित करने के साथ ही उस पर ढाई लाख रुपए का इनाम कर दिया गया।
इससे पहले कासमाबाद में 11 दिसंबर 2013 को हुई धर्मवीर की हत्या में आदित्य सहित चार के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। वहीं आदित्य ने 22 जून 2014 को मुरादाबाद के सिविल लाइंस में डॉ. जहांगीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इन मामलों में वह गिरफ्तार हुआ। तीन अगस्त 2017 को पेशी के दौरान कचहरी से सिपाहियों की आंखों में मिर्च झोंककर फरार हो गया।

फरारी के दौरान उसने 14 अक्तूबर 2017 में अपने ही गांव के मुकेश की गोली मार कर हत्या कर दी। इस मुकदमे की पैरवी कर रहे मुकेश के छोटे भाई राकेश की हत्या 27 सितंबर 2018 को कर दी। इसी दौरान हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव अम्हेड़ा में ओमराज की हत्या कर दी। बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के गोइली में इरशाद के घर छिपे होने की सूचना पर एसओजी की टीम ने दबिश दी। मुठभेड़ के दौरान वह अपने साथी विशाल और रोहित के साथ फरार हो गया। इसके बाद चार बार और वह पुलिस के हत्थे चढ़ने से रह गया। बाद में उसने कोर्ट में समर्पण कर दिया। पेशी के दौरान वह शाहजहांपुर से फरार हो गया।

स्योहारा थाने में डी-27 के नाम से आदित्य का गैंग रजिस्टर्ड है। आदित्य सरगना और गांव चंचलपुर निवासी विशाल व स्वाहेड़ी निवासी रोहित उसके गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। आदित्य राणा के खिलाफ हत्या, लूट, हमला, गैंगस्टर, डकैती और पुलिस मुठभेड़ की धाराओं में केस दर्ज हैं। स्योहारा थाने में 12, हल्दौर, चांदपुर व धामपुर में तीन~तीन, मंडावली व हीमपुर दीपा में दो~दो, शिवालाकलां में पांच, नूरपुर, नगीना व कोतवाली देहात में दर्ज एक~एक मुकदमे शामिल हैं।

Posted in , , ,

Leave a comment