ढोल नगाड़े, बैंड बाजे के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा
बाबा साहब ने दिया संविधान में सबको बराबर का अधिकार: मलूक नागर
132वी जयंती पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित
बिजनौर। बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती पर मोमबत्ती प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। जिला अध्यक्ष दलीप कुमार उर्फ पिंटू की अध्यक्षता एवं जिला महासचिव विजय पाल सिंह के संचालन में नमन व विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सांसद लोकसभा क्षेत्र नगीना गिरीश चंद एवं सांसद लोकसभा क्षेत्र बिजनौर मलूक नागर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। धनीराम सिंह पूर्व मंत्री, दीपक कुमार सिंह, इंजीनियर मनोहर लाल, इसरार, नबी, ब्रह्मपाल सिंह मंडल जोन इंचार्ज मुरादाबाद मंडल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मलूक नागर ने कहा कि वह बाबा साहब की वजह से ही सांसद बने हैं। बाबा साहब ने संविधान में सबको बराबर का अधिकार दिया है। गिरीश चंद जी ने बाबा साहब के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपनाने पर बल दिया। वक्ताओं ने बाबा साहब द्वारा दिए गए उपदेश शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो को अपनाने का संकल्प लिया तथा जन्मदिन पर खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को लड्डू खिलाए तथा गुब्बारे पटकाऐ।
इसी क्रम में आवास विकास कॉलोनी, काशीराम कॉलोनी, बुखारा, लड़ापुरा, जाटान, रेती का मोहल्ला, रविदास नगर, शांति नगर आदि से भव्य शोभायात्रा निकाली गई; जो ढोल नगाड़े, बैंड बाजे के साथ नगर के विभिन्न मोहल्लों से विकास भवन पर पहुंची। वहां पर विधिवत नमन त्रिशरण पंचशील का उच्चारण कर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नाजिम अहमद अल्वी जिला उपाध्यक्ष, विजय पाल सिंह जिला महासचिव, राजेंद्र सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष, जितेंद्र सागर पूर्व जिला अध्यक्ष, कविराज सिंह पूर्व सेक्टर प्रभारी, मुन्ना सिंह पूर्व सेक्टर प्रभारी, अरविंद कुमार जिला सचिव, तिलक राज बौद्ध जिला संयोजक बीएफ, मुंशी सद्दीक, अनिल कुमार जिला सचिव, प्रमोद कुमार विधानसभा अध्यक्ष, दीपक कुमार विधानसभा अध्यक्ष, समर सिंह एडवोकेट कार्यकारिणी सदस्य, रोहिताश सिंह जिला सचिव, बलवंत सिंह विधानसभा अध्यक्ष, रोहिताश सिंह जिला सचिव, सलीम अख्तर एडवोकेट, नरेंद्र कुमार रवि, नईम अहमद मंडावर, काजी मजहर हसन नगर अध्यक्ष, सद्दाम राणा नगर अध्यक्ष, अमित कुमार सेक्टर महासचिव, देशराज भूइयार एडवोकेट विधानसभा सचिव, छोटे सिंह, महेंद्र सिंह सेक्टर अध्यक्ष आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a comment