newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

वार्ड के चहुंमुखी विकास पर रहेगा फोकस

एड. अजय सैनी ने वार्ड नं 14 से कराया नामांकन

बिजनौर (नरपाल सिंह)। निकाय चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख से एक दिन पहले रविवार को राजा ज्वाला प्रसाद इंटर कालेज में पहुंचकर कई दिग्गजों ने नामांकन पत्र खरीदे व जमा भी किए।

इसी क्रम में नगर पालिका परिषद बिजनौर के वार्ड नं 14 से भरत विहार कालोनी निवासी एडवोकेट अजय सैनी उर्फ बिट्टू ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले वह अपने कई समर्थकों के साथ नुमाइश ग्राउंड पहुंचे। उसके बाद राजा ज्वाला प्रसाद इंटर कालेज पहुंच कर अपने प्रस्तावक के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया।
एड. अजय सैनी ने बताया कि चुनाव मैदान में उतरने का एकमात्र उद्देश्य जनता की सेवा करना है। यदि मतदाताओं ने उन्हें चुनाव में विजय दिलाई तो वह उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। उनकी प्राथमिकताओं में टूटी सड़कों का निर्माण कराना, पानी की निकासी, सफाई, समुचित प्रकाश व्यवस्था आदि विशेष रूप से शामिल रहेंगे। कुल मिलाकर उनका फोकस वार्ड के चहुंमुखी विकास पर रहेगा।

नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान उनके साथ लाला चंद्रपाल सिंह, प्यारे लाल, महेंद्र सिंह, अशोक, रमेश, राजू, आशु, विजय आदि समर्थक मौजूद रहे। उनके समर्थकों का कहना है कि अजय सैनी सबको साथ लेकर चलने वाले व्यक्तियों में से एक हैं। गौरतलब है कि वार्ड नं 14 से पूर्व सभासद एडवोकेट संजय विश्नोई, भरत विहार कालोनी निवासी ममता देवी, शांति नगर निवासी दीपक कुमार, सोमवती देवी आदि भी चुनाव में मैदान में जमे हुए हैं। सभी प्रत्याशी अपनी -अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

Posted in , ,

Leave a comment